मंत्रिमंडल विस्तार पर गरमायी सियासत, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा….”राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक अब झुनझुना बजायेंगे !

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए इसे बीरबल की खिचड़ी बता दिया है। अमरजीत भगत ने अपने बयान में कहा कि……“मंत्रिमंडल का विस्तार नही ये झुनझुना है। बहुत दिन से सून रहे है कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, हो नही पा रहा है। ये झुनझुना जो है खाली दिखा रहे है लोगों को, अब तो नया-नया नाम आ रहा है, हमारे पुराने मित्रों का नाम जो है लिस्ट से गायब है…ऐसा पता चल रहा है।” अमरजीत भगत ने हाथ में झुनझुना बजाते हुए कहा कि….“अजय चंद्राकर जी, राजेश मूणत जी, धरमलाल कौशिक जी अब झुनझुना बजायेंगे।” अमरजीत भगत के इस बयान के बाद एक बार फिर सूबे की राजनीति गरमानी तय मानी जा रही है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के कैबिनेट विस्तार की अटकलें एक बार फिर तेज हो गयी है। मंत्रिमंडल में स्थान मिलने को लेकर जहां बीजेपी के कई बड़े नेताओं की धुकधुकी बढ़ी हुई है। वहीं कई नेता ऐसे भी है जो कि मंत्रिमंडल में स्थान मिलने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एकतरफ जहां बीजेपी में मंथन का दौर जारी है। वहीं दूसरी तरफ मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज होने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी के सीनियर लीडर्स के कंधे पर बंदूक रखकर हमला बोला है। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मीडिया में बयान देते हुए कहा कि……”मंत्रिमंडल का विस्तार नही ये झुनझुना है। बहुत दिन से सून रहे है कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, हो नही पा रहा है। ये झुनझुना जो है खाली दिखा रहे है लोगों को, अब तो नया-नया नाम आ रहा है, हमारे पुराने मित्रों का नाम जो है लिस्ट से गायब है…ऐसा पता चल रहा है ?”
अमरजीत भगत ने हाथ में झुनझुना बजाते हुए कहा कि….“अजय चंद्राकर जी, राजेश मूणत जी, धरमलाल कौशिक जी अब झुनझुना बजायेंगे। उन्होने आगे कहा कि…..ये कोई कैबिनेट विस्तार नहीं हो रहा, ये तो बीरबल की खिचड़ी बन गई है। कब पकेगी, कब लोगों में परोसी जायेगी, उसके चक्कर में कितने लोग दुबले हो गये है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत यहीं नही रूके उन्होने तंज कसते हुए कहा कि….“मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई मित्रों ने सूट सिलवा रखा है। लेकिन अब पता चला कि नये-नये लोगों का नाम आ रहा है।” अमरजीत भगत के इस बयान के बाद एक बार फिर सूबे की राजनीति गरमा गयी है। ऐसे में साय कैबिनेट का विस्तार अगले कितने दिनों में होता है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। लेकिन कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने बीजेपी के सीनियर लीडर्स के कंधे पर बंदूक रखकर जिस तरह से पार्टी हाइकमान पर निशाना साधने की कोशिश की है, उससे आने वाले वक्त में सूबे की राजनीति एक बार फिर गरमानी तय मानी जा रही है।