डीईओ कार्यालय में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते आरटीई प्रभारी गिरफ्तार

संपादक आर के देवांगन

डीईओ कार्यालय में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते आरटीई प्रभारी गिरफ्तार
डीईओ कार्यालय में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते आरटीई प्रभारी गिरफ्तार

सारंगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने छापा मारते हुए आरटीई प्रभारी अरुण दुबे को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दुबे ने शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत स्कूलों की क्लेम राशि की फाइलें भेजने के बदले प्रति स्कूल 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायतकर्ता चक्रधर पटेल, जो प्राइवेट स्कूल मेनेजमेन्ट एसोसिएशन, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला उपाध्यक्ष हैं, ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। पटेल ने बताया कि उन्हें एसोसिएशन के 44 स्कूलों के सत्र 2023-24 की आरटीई क्लेम राशि की फाइलें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डीपीआई,  रायपुर भेजने का कार्य सौंपा गया था। जब उन्होंने अरुण दुबे से संपर्क किया, तो उसने प्रति स्कूल फाइल के बदले रिश्वत की मांग की।

पटेल रिश्वत नहीं देना चाहते थे, बल्कि दुबे को रंगे हाथों पकड़वाना चाहते थे। एसीबी ने जांच के बाद 25 अक्टूबर 2024 को एक ट्रैप लगाकर अरुण दुबे को 50,000 रुपये की पहली किस्त लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी ने आरोपी पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।