कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के खिलाफ निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, कार्यवाई की मांग

रायपुरः कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पर आदर्श आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के कार्यवाई की मांग की है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि डॉ. रमन सिंह विधानसभा के अध्यक्ष है जो एक संवैधानिक पद है। बावजूद इसके उनका चुनाव प्रचार करना आदर्श आचार संहिता का उलंघन है।
गौरतलब हो कि विधानसभा अध्यक्ष डां.रमन सिंह ने राजनांदगांव के महापौर प्रत्याशी मधुसुदन यादव के पक्ष में गुरूवार को एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। कांग्रेस पार्टी इसे आदर्श आचार संहिता का उलंघन करार दे रही है।