छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए केंद्र से 3324 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना स्वीकृत:सांसद बृजमोहन
 
                                हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती से छत्तीसगढ़ का चौतरफा विकास होगा: बृजमोहन अग्रवाल
नई दिल्ली /रायपुर, छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने से राज्य का सर्वांगीण विकास होगा और यह आत्मनिर्भर भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह कहना है रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल का जो
छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, सुधार और सुदृढ़ीकरण को लेकर लोकसभा में सवाल उठाया। 
जिसपर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी ने जानकारी दी है कि, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने 3324 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को अंतिम रूप दिया है। 
श्री गडकरी ने बताया कि, 
छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार को 1354 करोड़ रुपये की लागत से 141 किलोमीटर लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास हेतु 16 प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।
इनमें से 365.293 करोड़ रुपये की लागत वाले 30.3 किलोमीटर की कुल लंबाई के 5 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जबकि शेष प्रस्तावों की जांच जारी है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों का घनत्व 26.78 किमी प्रति 1000 वर्ग किमी है, जबकि पूरे देश में यह औसतन 44.47 किमी प्रति 1000 वर्ग किमी है।
राज्य में कुल 3607 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जिनमें 1129 किमी चार लेन, 93 किमी चार से अधिक, 1282 किमी पेव्ड शोल्डर सहित 2 लेन, 853.84 किमी दो लेन और 249 किमी 2 लेन से कम की श्रेणी में आते हैं।
राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाता है और इन्हें यातायात आवश्यकताओं के आधार पर पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ में सड़क अवसंरचना को मजबूती मिलेगी और राज्य की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सड़कें न केवल राज्य के भीतर बल्कि पूरे देश के लिए आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
छत्तीसगढ़ में सड़क विकास के इस नए युग के लिए सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में और भी बड़ी परियोजनाओं के माध्यम से राज्य को सड़क अवसंरचना के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा।
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            