नगर निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में घमासान, अमरजीत भगत ने ठहराया बड़े नेताओं को जिम्मेदार
 
                                रायपुर : छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने हार के लिए भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज और चरणदास महंत को जिम्मेदार ठहराया है।
उनका आरोप है कि चारों नेताओं के बीच समन्वय की कमी थी, जिससे कांग्रेस को यह हार झेलनी पड़ी। भगत ने कहा कि अब इन नेताओं को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            