CG : ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 700 पेटी विदेशी शराब जब्त, बिहार CID करेगी जांच
जशपुर: जिला पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ट्रक से 700 पेटी विदेशी शराब बरामद की है, जो पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी। जब्त शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।