छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल देंगे सवालों का जवाब, चार मंत्रियों के बजट प्रस्तावों पर होगी चर्चा

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और खाद्य मंत्री दयालदास बघेल सवालों का सामना करेंगे। आज भूपेश बघेल भी प्रश्नकाल में राईस मिलरों का मुद्दा उठायेंगे। कल ही भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी थी। आंगनबाड़ी केंद्रों की अव्यवस्था, धान खरीदी में अनियमितता, पोषण आहार, बारदानों की खरीदी का मुद्दा सदन में आज उठेंगे।