*छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार हरेली के अवसर पर ग्राम बांकी में किया गया पौधरोपण।*
*छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार हरेली के अवसर पर ग्राम बांकी में किया गया पौधरोपण।*
करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी साहब व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के जन्मदिवस के अवसर पर करणी सेना मुंगेली जिला इकाई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी व महिला शक्ति की उपस्थिति में ग्राम बांकी में हरियाली के लिए समर्पित युवाओं की टोली होल्हाबाग नवयुवा समिति के साथ वृक्षारोपण किया गया। जिसके तहत पीपल, नीम, कदम, बादाम, बाकुल, स्पेथोडीयम आदि के 20 पौधों का रोपण कर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया। वृक्षारोपण के अवसर पर करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार ने कहा कि वृक्षों से बढ़कर अपना सर्वस्त्र देने वाला कोई और इस दुनियां में नही है शुरुआत से ही पेड़ पौधे हमे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीजें खाना और ऑक्सीजन देते आ रही है। पर हम बहुत तेजी से पेड़ो को काट रहे हैं जिसके कारण आने वाले समय में मनुष्य को बहुत सारे कठिनाइयों से गुजरना पड़ सकता है। होल्हाबाग नवयुवा समिति के सचिव नागेश साहू और पर्यावरण प्रभारी पवन निर्मलकर ने बताया कि हरेली पर्व का मतलब ही प्रकृति के हरेभरे पन से जुड़ा हुवा है जिसकी वजह से ही हमारी समिति द्वारा हर वर्ष छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के अवसर में पौधरोपण किया जाता है। इस वर्ष हरियर बांकी सुघ्घर बांकी अभियान के तहत गांव में 100 पौधें ट्री गार्ड के साथ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष प्रतिज्ञा सिंह, मुंगेली जिला महिला अध्यक्ष विनिया सिंह, सुकन्या सिंह, होल्हाबाग संस्था के संस्थापक रामपाल सिंह, संयोजक हरिओम सिंह, सचिव नागेश साहू, विकास सिंह, अनुराग सिंह, सनत साहू, अंशुल पूरी, रिकेश पूरी, पिंटू पूरी, पवन निर्मलकर, मयंक केवर्त, योगेंद्र साहू, गप्पू पूरी, गोपाल यादव, रिंकू यादव, अश्वनी निर्मलकर, यशवंत साहू, मुकेश निर्मलकर, किशन यादव, भुवन साहू, टीकम साहू, गोविंद साहू, रिक्कू पूरी, रेशकुमार निर्मलकर, किशन निर्मलकर, विक्कू पूरी, राजेश निषाद, भवानी सिंह, बिट्टू साहू, दीपक निर्मलकर, छोटू निर्मलकर सहित करणी सेना व होल्हाबाग समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजीत यादव
जिला ब्यूरो मुंगेली
मो-9755116815