संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बालोद जिले की टीम बनी ओवरऑल चौम्पियन विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान अर्जित कर जिले के खिलाड़ियों ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं
संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बालोद जिले की टीम बनी ओवरऑल चौम्पियन
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान अर्जित कर जिले के खिलाड़ियों ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं
बालोद :- संभागीय मुख्यालय दुर्ग में 13 दिसंबर को आयोजित संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बालोद जिला तीनों आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीता।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले के भिलाई शहर के सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय तथा सेक्टर-7 स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदानों में अलग-अलग आयुवर्ग के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालोद जिले के खिलाड़ियो ने प्रथम स्थान अर्जित करते हुए ओवरऑल चैम्पिनशीप का खिताब हासिल किया है। बालोद जिले के प्रतिभागियों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के फलस्वरूप विभिन्न खेलो में जिले को कई मेडल प्राप्त हुए हैं।
इस प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने कुल 23 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिले के सभी चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के संभाग स्तरीय आयोजन में ओवरऑल चैम्पियनशीप का खिताब हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाए दी है। उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि जिले के खिलाड़ी राज्य स्तरीय आयोजन में भी सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर बालोद जिले का नाम रौशन करेंगे।
उन्होंने जिले के खिलाड़ियों को अपने कुशल मार्गदर्शन एवं निरंतर मेहनत के फलस्वरूप इस मुकाम तक पहुॅचाने के लिए जिले के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रभात साहू तथा व्यायाम शिक्षकों एवं खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए बधाई एवं शुभकामनाए दी है।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो न :- 94255 72406