बालोद जिले के नगर अर्जुंदा में व्यापारियों द्वारा असंतुष्टि जताई गई
अर्जुंदा//जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी जन्मेजय महोबे द्वारा नगर अर्जुंदा को भी कंटेनमेंट जोन में जोड़ा गया है जिसकी अवधि 23 तारीख शाम को 6:00 बजे ध्वनि संकेत के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास नारायण सिंह द्वारा करवाया गया है अचानक 11:00 बजे पुलिस की टीम और नगर पंचायत की टीम के द्वारा बंद करवाने का आवाहन किया गया जिससे नगर अर्जुंदा व्यापारी असंतुष्ट हैं जाहिर कर पहले नया बस स्टैंड अर्जुंदा में इसका निर्णय मुख्य कार्यपालन अधिकारी से निकालने की कोशिश कर रहे थे सूत्रों से पता चला है कि थाना अर्जुंदा निरीक्षक कुमार गौरव साहू द्वारा बंद करवाने पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया है जिससे असन्तुष्ट व्यापारी थाने तक पहुँचे। शिकायत में तत्काल नायब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव पहुँच कर समझाइस दे रहे हैं।
साथ ही नगर पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास रेवाराम देवांगन एवं प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।