निरीक्षक रोहित मालेकर की टीम द्वारा.. अवैध शराब बेचने वालों पर की गई कार्यवाही..
अवैध शराब बेचने वालों पर की गई कार्यवाही निरीक्षक रोहित मालेकर की टीम द्वारा
गुंडरदेही--
गुंडरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकोसा में अवैध शराब बिक्रि के अलग अलग ठिकानों पर पुलिस की दबिशआरोपी कांति यादव के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवम आरोपी तुलसी राम टंडन के विरुद्ध 34(1)आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
आम जनता की लगातार सूचना पर सहायक उप निरीक्षक लोकेश्वर गञ्जीर के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम के साथ अलग अलग जगहों पर रेड की कार्यवाही की गई ।ग्राम सिकोसा के वार्ड नं.17 ग्राम सिकोसा के क्रांती यादव के द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के लिए अधिक मात्रा मे शराब रखा है कि हमराह स्टाफ के जानकारी मुताबिक व्यक्ति क्रांती यादव के घर पहुंचकर मकान तलाशी लिया गया तो आरोपी के द्वारा अपने घर अंदर रखे दिवान के अंदर शराब छुपाकर रखा था ,छुपाकर रखे सफेद प्लास्टिक के बोरे मे 39 पौव्वा देशी प्लेन मदिरा व एक थैले मे 15 पौव्वा देशी प्लेन मदिरा कुल 54 पौव्वा देशी प्लेन मदिरा जुमला 9.720 बल्क लीटर किमती 4320 को जप्त किया गया। अरोपी कि विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया एवम आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उसी प्रकार तुलसी राम टंडन पिता सोमारू राम टन्डन के घर दबिश देकर एक सफेद रंग की प्लास्टीक की बारी में रखा 20 पौवा देशी प्लेन शराब 3.600बल्क लीटर तुलसी टंडन के घर के सामने से जप्त किया गया। एवम आरोपी के विरुद्ध 34(1)आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
*आरोपी*:-
1)कांति यादव पिता बिसेलाल यादव उम्र 30 साल वार्ड नं 17 सिकोसा।
जप्त शराब--54 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 4320 रुपये।
*आरोपी*
2)तुलसी राम टन्डन पिता समारू राम टन्डन 26साल सिकोसा वार्ड नं 15।।
जप्त शराब---20 पौवा देशी प्लेन शराब कीमत 1600 रुपये।