धारधार हथियार हँसिया एवं लाठी लेकर घर मे घुसकर महिला के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत

धारधार हथियार हँसिया एवं लाठी लेकर घर मे घुसकर महिला के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत

     धारधार हथियार हँसिया एवं लाठी लेकर घर मे घुसकर महिला के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत                            योगेश सिंघम लवन--पुलिस चौकी लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में शनिवार 3 अक्टूबर 2020 को पीड़िता श्रीमती माधुरी कैवर्त पति लक्ष्मण कैवर्त के घर सुबह 6-7 बजे के बीच आरोपी संतोष कैवर्त, आजु कैवर्त, राजू कैवर्त, ओमप्रकाश कैवर्त, जगबाई कैवर्त, दिलबाई कैवर्त, कुंदिया बाई कैवर्त एवं संतोष कैवर्त की बहू इन सभी पर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि डंडे एवं धारधार हथियार हँसिया से लैस होकर पीड़िता के घर घुसकर अश्लील गाली गलौज करते जान सहित मारने की धमकी  देते हुए बहुत  मारपीट  किये हैं।जिसके चलते पीड़िता माधुरी कैवर्त को शरीर के कुछ हिस्सों में छोटे आयी है।जिसका पुलिस चौकी लवन के द्वारा मुलाहिजा भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में कराए गए हैं।घटना के संबंध में पीड़िता ने मीडिया को बताया कि उनके पति लक्ष्मण कैवर्त के साथ गांव का ही आरोपी संतोष पिता विदेश कैवर्त ने मारपीट किये थे जिसकी शिकायत मेरे पति ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी लवन में विगत किये हैं ।जिसको लेकर आरोपी पक्ष मेरे पति को केस वापस लेने की धमकी देते थे गांव में कोरोना कॉल के समय भी मेरे पति सामाजिक बैठक में दबाव पूर्वक केस वापस लेने की धमकी दिये थे।जब मेरे पति ने आरोपी के खिलाफ केस वापस नहीं लिए तो उसी बात को लेकर आरोपी पक्ष से उक्त सभी लोग डंडे एवं हँसिया लेकर घर में घुसकर गंदी गन्दी गालियां देकर मारपीट किये और जान सहित मारकर फेंक देने की बात पीड़िता से किये।पीड़िता ने इसकी शिकायत घटना दिनाँक को ही पुलिस चौकी लवन पहुँचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए हैं।पीड़िता ने यह भी बताया कि पुलिस चौकी लवन से कार्रवाई का उम्मीद है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी पक्ष आए दिन किसी के घर मे घुसकर मारपीट करने से बाज नहीं आने की खबर हैं।आरोपी पक्ष आए दिन कानून हाथ मे लेकर काम करने की सूचना मीडिया को मिला है।इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि कानून तोड़ने वाले चाहे जो कोई भी हो कार्रवाई एवं गिरफ्तारी होगी।वंही इस घटना को लेकर प्रेस क्लब यूनियन लवन का वर्तमान अध्यक्ष योगेश सिंघम ने कड़ी निंदा किये हैं।कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि गांव में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।अपराधियों को  कानून का खौफ नहीं है।और नहीं अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई हो रहा है।इसी करण आरोपियों के हौसले दिनों दिन बढ़ रहा।