कालाबाजारी करने वालों में कानून का डर नहीं पढ़िये पूरी खबर....

कालाबाजारी करने वालों में कानून का डर नहीं पढ़िये पूरी खबर....
कालाबाजारी करने वालों में कानून का डर नहीं पढ़िये पूरी खबर....

कालाबाजारी करने वालों में कानून का डर नहीं पढ़िये पूरी खबर.... कालाबाजारी करने वालों में कानून का डर नहीं,

रायपुर//मेडिकल स्टोर में सस्ते दवाओं की भी मारामारी और अभाव बताकर बेच रहे महंगे दामों में छत्तीसगढ़ में कालाबाजारी की कोई कानून नहीं होने के चलते मेडिकल संचालक मनमानी पर उतर गए है, जिसके चलते कानून का डर ख़त्म हो चूका है. और उन्हें छूटभैय्या नेताओं का फूल संरक्षण मिल रहा है. जनता से रिश्ता की पड़ताल पूरे प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में है. टीप- जनता से रिश्ता का उद्देश्य अफवाह फैलाना नहीं, बल्कि आम जनता को सचेत करना है. रायपुर। रेमडेसिविर इंजेक्शन के बाद कोरोना मरीज़ों के लिए जरुरी कई दवाइयों का शॉर्टेज भी अब बाजार में होने लगा है, दवा कारोबारी इसका कृत्रिम अभाव पैदा कर रहे है। जिससे दवा दुकानों में आम लोगों को ये दवाइयां नहीं मिल रही है जिनमे मल्टी विटामिन के तौर पर सुप्राडीन मल्टी विटामिन एक सस्ती दवा है जो मिल रही थी अब वो बाजार से गायब हो गई है। इसी तरह विक्स वेपोरब भी दुकानों में नहीं मिल रहा है। आपदा को अवसर बनाकर मुनाफा कमाने के लिए कुछ लोग इस तरह की साजिश रच रहे है और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

रिपोर्ट//खिलेश निर्मलकर

मो-+91 99819 12690