महाविद्यालय मोहला में भूगोल व हिंदी विभाग परिषद का हुआ गठन

महाविद्यालय मोहला में भूगोल व हिंदी विभाग परिषद का हुआ गठन

स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय,मोहला में हुआ हिंदी एवं भूगोल विभाग का परिषद् गठन एवं स्वागत समारोह का आयोजन


मोहला

स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय,मोहला में हिंदी एवं भूगोल विभाग के  छात्र परिषद का गठन किया गया एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा स्वागत समारोह रखा गया। प्रथम सत्र में परिषद् गठन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय में उपस्थित समस्त प्राध्यापकगणों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संस्था प्रमुख प्रभारी प्राचार्य डॉ. जी. के. जोशी उपस्थित थे। साथ ही श्री जी.पी.चंद्रवंशी, श्री एच. के. बोरकर जी एवं महाविद्यालय के समस्त अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा हिंदी एवं भूगोल परिषद के सभी पदाधिकारियों को बैच लगाकर  एवं शपथ दिलाकर पदभार सौंपा गया।इन पदाधिकारियों में भूगोल विभाग से अध्यक्ष- खेमलाल निषाद, उपाध्यक्ष -विनीता निषाद, सचिव-तोमेश्वर निषाद ,सह सचिव- नंदिनी एवं हिंदी विभाग से अध्यक्ष-ऐश्वर्या देशमुख,उपाध्यक्ष-सनेश पुरामें,सचिव- रूपा कंवर, सहसचिव- राकेश हैं।  इसके पश्चात डॉ.रीना कोमरे ने हिंदी विभाग का एवं श्री भानु प्रताप वर्मा ने भूगोल विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।तत्पश्चात उद्बोधन के रूप में प्रभारी प्राचार्य डॉ.जी.के.जोशी जी ने सभी पदाधिकारियों को बधाइयां दी एवं प्रतिवेदन में प्रस्तुत समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। इसी क्रम में श्री लक्ष्मी नारायण यादव एवं श्री रामकुमार साहू सर ने सभी पदाधिकारी को अपनी दायित्वों का निर्वहन करने हेतु् प्रेरणा दी एवं छात्र समस्याओं के निराकरण करने हेतु प्रतिनिधित्व करने का मार्गदर्शन भी दिया। कार्यक्रम के बीच-बीच में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन श्री सुखदास साहू एवं श्री प्रमोद जुरेशिया द्वारा किया गया। इस सत्र का समापन डॉ. अमित कुमार गुप्ता जी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त कर किया। 
       कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमें इस सत्र में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। विभिन्न प्रकार के खेल एवं रंगारंग प्रस्तुति के माध्यम से स्वागत समारोह अत्यंत उल्लास पूर्ण बना रहा।अंत में नये विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के भेंट भी प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।