छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को "मोदी की गारंटी" के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता को लेकर कर्मचारी अधिकारी ने किया धरना प्रदर्शन*  

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को

 

 छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को "मोदी की गारंटी" के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता को लेकर कर्मचारी अधिकारी ने किया धरना प्रदर्शन*  

 बालोद :- *छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को "मोदी की गारंटी" के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता,जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी पी एफ खाते में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण,चार स्तरीय समयमान वेतनमान,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांगों को लेकर

आज 27 सितंबर, 2024 दिन शुक्रवार को कलम बन्द- काम बंद हड़ताल किया गया* *अगर आगे हमारी मांगो को पूरा नहीं जाता है।  

तो बालोद जिला के समस्त कर्मचारी अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की गई,बालोद जिला संयोजक ने बताया कि यह हमारी कोई नई मांग नहीं है ।

  यह बीजेपी घोषणा पत्र के वादों के अनुसार मोदी की गारंटी की मांग की जा रही है आज हम सभी कर्मचारी अधिकारी बस स्टैंड से तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया,

 आज के इस धरना प्रदर्शन में सभी संघ के जिलाध्यक्ष  घनश्याम पुरी स्वास्थ्य विभाग, बीरेंद्र देशमुख , नेम सिंह ठाकुर ,कृष्णापुरी गोस्वामी ,लोकेश कुमार साहू, लोकेश बंदे, ओमन मारकंडे, वेद प्रकाश यादव ,अर्जुन सिंह तराम,नरेश कुमार भूआर्य संदीप कुमार दुबे ,डॉक्टर आर एम चावड़ा, अरविंद ठाकुर ,नरेंद्र कुमार अग्रवाल, जी के साहू पेंशनर , ओमन मारकंडे,यशवंत कावड़े , Dr भुवन नायक, ए आर खान,जितेंद्र सोनी , भागवत ठाकुर,जयसिंह भारद्वाज, सियाराम सर्वा,सभी पदाधिकारी v कर्मचारी उपस्थित होकर आज के इस धरना प्रदर्शन को सफल* *बनाया*

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406