पीसीसी अध्यक्ष व विधायक कोंडागांव के प्रयासों से वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या से मिलेगा निजात...

पीसीसी अध्यक्ष व  विधायक कोंडागांव के प्रयासों से वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या  से मिलेगा निजात...


पीसीसी अध्यक्ष व  विधायक कोंडागांव के प्रयासों से वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या  से निजात मिलेगा

 जिला कोंडागांव के  ग्राम घोडागांव जोबा माकड़ी वन उसरी और उसके आसपास के गावों में पेयजल की आपूर्ति हेतु जल जीवन मिशन से 44 करोड़ की स्वीकृति मिली है जिससे इन क्षेत्रों में जो वर्षो से पेयजल व्यवस्था की मांग कर रहे थे पूरी हुई इसके पूर्व क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियो ने लगातार इस ओर मोहन मरकाम का ध्यान आकृष्ट करवाया था और उन्होंने इन क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ दौरा कर कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया था और विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट में कार्य की स्वीकृति मिल गई है जिससे अब इस क्षेत्रवासियो की वर्षो पुरानी पेयजल की समस्या का समाधान भी हो जाएगा इस महती मांग के पूर्ण होने पर क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने मोहन मरकाम को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही विधायक मरकाम के प्रयासों से मुख्यमंन्त्री सुगम सड़क योजनांतर्गत कोंडागांव विधानसभा के लभा,एरला, तोरण्डी,बेलगांव,तमरावन्द,मालाकोट,बफना,बीजापुर,,कमेला,कोंडागांव,दहिकोंगा,शामपुर,माकड़ी,मोहलाई,फुकागिरोला,देवखरगांव,बड़ेकनेरा सहित विभिन्न आश्रम शालाओं,स्कूलों,हाईस्कूलों,पी एच सी भवनों हेतु मुख्यमार्ग से कार्यस्थल तक पहुच सुविधा दुरुस्त करने के लिए भी 5 करोड़ से अधिक की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिससे बारिश के दिनों में छात्र छात्राओं और कर्मचारियों को अब कीचड़ भरे रास्तो से होकर अपने स्कूलों,आश्रमो और कार्यस्थल तक नही पहुचना पड़ेगा।

​​​​​