एनएचएम कर्मियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी*20 वर्षों से सेवा दे रहे

आर के देवांगन

एनएचएम कर्मियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी*20 वर्षों से सेवा दे रहे

..
*एनएचएम कर्मियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी*20 वर्षों से सेवा दे रहे

*काली पट्टी बाँध कर कार्यस्थलों पर जताया विरोध*

छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय स्वा

स्थ्य मिशन (NHM) कर्मियों द्वारा नियमितीकरण, ग्रेड पे, स्थानांतरण नीति,मेडिकल अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति, चिकित्सा परिचर्या सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारी आज कार्यस्थलों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कर रहे हैं।

*"माँगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होगा और उग्र"*

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी ने कहा कि यह आंदोलन “मोदी जी की गारंटी” को याद दिलाने और वर्षों से लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार को जागरूक करने के लिए हो रहा है।

वहीं प्रदेश प्रवक्ता श्री पूरन दास ने कहा कि यदि सरकार द्वारा मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो यह आंदोलन और भी व्यापक व निर्णायक रूप लेगा।

एनएचएम कर्मी बीते 20 वर्षों से बि

ना नियमित हुए,अल्प वेतन, बिना ग्रेड पे और बिना सामाजिक सुरक्षा के प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना महामारी जैसे संकट के समय भी इन कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर इलाज किया हैं!

राजनीतिक समर्थन और जनसमर्थन भी मिल रहा है

आंदोलन को रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया का समर्थन प्राप्त हुआ है। अब तक प्रदेश के सभी 90 विधायक एवं सांसदों को ज्ञापन सौंपा जा चुका  

???? आगामी कार्यक्रम:

???? 16 जुलाई 2025 – जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

???? 17 जुलाई 2025 – प्रदेश स्तरीय विशाल प्रदर्शन एवं विधानसभा घेराव, जिसमें 16,000 से अधिक NHM कर्मचारी रायपुर में शामिल होंगे।

प्रदेश के आम नागरिकों ने भी NHM कर्मियों की सेवा भावना को सराहते हुए मांग की है कि स्वास्थ्य जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग में संविदा व्यवस्था समाप्त कर कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए।