एनएचएम संविदा कर्मियों का आंदोलन जारी विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा गया ज्ञापन*
आर के देवांगन

*एनएचएम संविदा कर्मियों का आंदोलन जारी विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा गया ज्ञापन*
मोदी की गारंटी याद दिलाया
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले 16,000 से अधिक संविदा एनएचएम कर्मियों द्वारा 10 जुलाई से प्रदेशव्यापी चरणबद्ध विरोध-प्रदर्शन की शुरुआत की गई है। आंदोलन का मुख्य कारण है वर्षों से लंबित 10 सूत्रीय माँगों का निराकरण न होना।
???? प्रमुख माँगें:
संविदा कर्मियों का 1.नियमितीकरण
2.ग्रेड पे निर्धारण
3.लंबित 27%वेतन वृद्धि
4.स्थानांतरण नीति
5.मेडिकल अवकाश,
6.अनुकम्पा नियुक्त
7.चिकित्सा परिचरिया
सहित 10 सूत्रीय माँग को लेकर,
अन्य विभागों के समकक्ष समान सुविधाएँ संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी, प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष पूरन दास बताया कि पिछले दो वर्षों में शासन-प्रशासन से लगातार संवाद और पत्राचार किया गया, लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया। अब एन एच एम संविदा कर्मियों का धैर्य जवाब दे चुका है। यह केवल चेतावनी नहीं, बल्कि समाधान की निर्णायक माँग है।
*जिला प्रवक्ता बृजेश दुबे ने कहा:-*
> "'मोदी की गारंटी' जैसे वादों के बावजूद संविदा कर्मियों की उपेक्षा यह दर्शाती है कि व्यवस्था अब संवेदनहीन हो चुकी है। यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी जनआंदोलन का रूप ले सकता है।"
आंदोलन की चरणबद्ध रूपरेखा:
10 जुलाई – विधायकों को ज्ञापन
11 जुलाई – भाजपा जिलाध्यक्षों को माँग-पत्र
12-16 जुलाई – कार्यस्थल पर काली पट्टी बाँधकर विरोध
16 जुलाई – को रैली धरना कर विशेष ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया जायेगा
17 जुलाई – "रायपुर चलो" एवं विधानसभा घेराव
विधानसभा साजा क्षेत्र के विधायक श्री ईश्वर साहू, बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय साहू,को आज ज्ञापन सौंपा गया।
विधायक महोदय ने आधा घंटा तक गंभीर चर्चा करते हुए सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया और उन्हें शासन तक पहुँचाने हेतु अनुशंसा पत्र जारी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कराने और समस्याओं के त्वरित निराकरण में हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।
ज्ञापन देने वाले संघ के प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित सदस्य ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद साहू, दिनेश गंगबेर,अमर वर्मा,झामन साहू,सनत साहू, तारकेश्वर सिन्हा, मनीष शर्मा,आशीष साहू, मकसूदन, विष्णु पटेल, गौरव साहू, गुलाब यदु, तेजस्वी साहू,सहित बहुत कर्मचारी उपस्थिति थे
*प्रेषक:-*
छ ग प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ, जिला इकाई - बेमेतरा
ये लिंक भी देखे