*जिला पंचायत अध्यक्ष रही अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के दौरे पर, जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन में हुई सम्मिलित*

*जिला पंचायत अध्यक्ष रही अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के दौरे पर, जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन में हुई सम्मिलित*

*ग्रामीण अंचल की प्रतिभा हमारा गौरव — केशालडबरी, माहुद मचांदुर व हितकसा (तारमटोला) में बच्चों को सम्मानित किया : नम्रता सिंह* 

मोहला

जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन ग्राम केशालडबरी, माहुद मचांदुर एवं हितकसा (तारमटोला) में उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह शामिल हुईं। समापन अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

 *अपने उद्बोधन में नम्रता सिंह ने कहा* —

“ग्रामीण अंचल के बच्चों में अपार प्रतिभा निहित है। खेलकूद से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित होती है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव बनती है। हमारा प्रयास है कि हर बच्चे को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी समान अवसर प्राप्त हो।”

उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएँ केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और चरित्र विकास का माध्यम हैं, इसलिए ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित किया जाएगा।

 *समापन कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम केशालडबरी में*

 शांति त्रिपुरे जिला पंचायत सदस्य, श्री गुलाब गोस्वामी सह प्रभारी प्रदेश कार्यालय ओबीसी, श्री संदीप साहू मंडल अध्यक्ष कौड़ीकसा, श्री शत्रुघन चुरेंद्र जनपद सदस्य चौकी, श्रीमती संगीता मिश्रा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्री सी. पन्ना, श्री मनोज कोरटिया महामंत्री मंडल कौड़ीकसा, श्रीमती राजिम बाई तारम सरपंच टाटेकसा, श्री गणेश यादव T.I. पाटनखास तथा समस्त ग्रामवासी एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

 *वहीं ग्राम माहुद मचांदुर में* 

 *माहुद में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग डांस एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देखकर नम्रता सिंह ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा*

“बच्चों का अनुशासन, तालमेल और आत्मविश्वास उनके गुरुओं के उत्तम मार्गदर्शन का परिणाम है। गुरुओं का समर्पण और निरंतर परिश्रम सराहनीय है।”

 परमेश्वर खरे सरपंच माहुद, संगीता मिश्रा अध्यक्ष जिला महिला मोर्चा, संदीप साहू मंडल अध्यक्ष कौड़ीकसा, शत्रुघन चुरेंद्र जनपद सदस्य चौकी,  मनोज कोरटिया मंडल महामंत्री, खेमलाल साहू जनपद सदस्य चौकी, भूपेंद्र मंडावी समाजसेवी, हिमांशी वासनिक सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थी एवं ग्रामवासी गरिमामय रूप से उपस्थित रहे।

ग्राम हितकसा (तारमटोला) में भी प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहाँ बच्चों के अनुशासित सहभाग एवं उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सराहना की गई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समग्र आयोजन की सफल व्यवस्था हेतु श्रीमती नम्रता सिंह ने आयोजन समिति, शिक्षकों, अभिभावकों एवं खेल प्रशिक्षकों को साधुवाद दिया तथा भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।