*आयुष स्वास्थ्य मेले के तहत स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का किया गया आयोजन*

*आयुष स्वास्थ्य मेले के तहत स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का किया गया आयोजन*

*हर दिन हर घर आयुर्वेद थीम पर जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला सम्पन्न*

*689 मरीजों ने लिया निःशुल्क उपचार का लाभ*

          मोहला 

आयुक्त आयुष के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी राजनांदगांव डॉ. शिल्पा मिश्रा के मार्गदर्शन में एक दिवसीय जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन कला मंच, दुर्गा चौक, मोहला में किया गया।

      शिविर का शुभारंभ ग्राम मोहला के सरपंच श्री राजेंद्र पुरामे द्वारा किया गया। उन्होंने आयुष विभाग को जिला स्तरीय शिविर आयोजित करने के लिए बधाई दी।

शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे एवं कुल 689 मरीजों ने उपचार एवं परामर्श का लाभ प्राप्त किया। आयुष विभाग के नोडल अधिकारी एवं शिविर प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार सोनी ने बताया कि शिविर में उदर रोग, वात रोग, स्त्री रोग सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से किया गया।

    इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री संजय जैन, डॉ. इकबाल हुसैन, डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा, डॉ. हर्षा चौरसिया, डॉ. आलिया नाज, डॉ. दिनेश कुमार सोनी तथा आयुष विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।