DNT पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

DNT पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

विद्यार्थियों के 75 स्टॉलों ने आकर्षित किए पालक और नगरवासी

मोहला

डी.एन.टी. पब्लिक स्कूल, मोहला में बाल दिवस के अवसर पर विविधता और उमंग से भरा बाल मेला बड़े ही उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ, जहाँ प्राचार्य श्रीमती बीना तिवारी, उपप्राचार्य श्री सौरभ यादव, प्रधानाचार्य श्रीमती शबाना खान एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने माँ सरस्वती और पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा रिबन काटकर मेले का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की सबसे खास बात रही विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए लगभग 70 रचनात्मक फूड स्टॉल, नन्हे बच्चों के द्वारा आकर्षक ओपन माइक प्रस्तुति शामिल रही। बच्चों की मेहनत और उत्साह ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। स्टॉलों के माध्यम से कुल ₹28,230 की उल्लेखनीय राशि एकत्रित हुई, जो विद्यार्थियों की व्यावहारिक समझ, प्रबंधन क्षमता और उद्यमशीलता को दर्शाती है।

मेले में पालकगण, ग्रामवासी एवं शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। पूरे दिन विद्यालय परिसर उत्साह, संगीत, खुशियों और गतिविधियों की चहल-पहल से गूंजता रहा।

बाल मेला न केवल मनोरंजन का केंद्र रहा, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक उत्कृष्ट पहल साबित हुआ।