सायबर बालोद और बालोद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी करते हुऐ 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

अरुण उपाध्याय

सायबर बालोद और  बालोद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी करते हुऐ 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सायबर बालोद और  बालोद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी करते हुऐ 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सायबर बालोद और बालोद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी करते हुऐ 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु लगातार जारी रहेगा कार्यवाही

बालोद: अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस कप्तान बालोद एस.आर. भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं एस.डी.ओ.पी. देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया। जुर्म जरायम पता साजी हेतु टाऊन/देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति एक्टीवा स्कूटी क्रमांक सीजी 07 एल टी 9746 में दो राजश्री के थैला में भारी मात्रा में शराब लेकर नवोदय विद्यालय के पीछे डामर प्लांट जाने वाले रास्ते पर महुआ पेड़ के नीचे अपने स्कुर्टी में रखकर शराब बेचने की सूचना प्राप्त होने से मौके पर घेराबंदी कर पकड़ने से अपना अपना नाम पता पुछने से अपना नाम:- 01.खिलेश पिता त्रिलोक गौतम उम्र 30 साल जाति कुर्मी साकिन मालीधोरी थाना व जिला बालोद(छ0ग0), 02.डोमेन्द्र ठाकुर पिता भजन ठाकुर उम्र 25 साल साकिन मालीधोरी थाना व जिला बालोद(छ.ग.) जप्ती:- कुल 145 नग पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 26.100 ब्लक लीटर कीमत 13050 रू. बिक्री रकम 15200 एवं घटना में प्रयुक्त स्कुटी सीजी 07 एल टी 9746 कीमती 40000रू को किया गया जप्त कर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 249/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में आरोपी को पकड़ने में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र साहू, सउनि दुलारू राम भोण्डेकर, आरक्षक मिथलेश यादव, गुलजारी साहू, लवण राजपुत, मनीष राजपुत का विशेष सराहनीय योगदान रहा l

ये भी देखें cgnewsplus24