RSS के दुर्ग जिला संघ चालक डॉ. चंद्रभूषण देवांगन के स्वर्गवास से देवांगन समाज एवं RSS संघ की बड़ी क्षति... जानिये व्यक्तित्व उनकी
RSS के दुर्ग जिला संघ चालक डॉ. चंद्रभूषण देवांगन के स्वर्गवास से देवांगन समाज एवं RSS संघ की बड़ी क्षति... जानिये व्यक्तित्व उनकी
दुर्ग//भिलाई:-आर एस एस के दुर्ग जिला संघ चालक डॉ. चंद्रभूषण देवांगन* को छत्तीसगढ़ प्रांत संघ चालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, पूर्व प्रांत संघ चालक बिसराराम यादव सहित दुर्ग-भिलाई संघ परिवार, भाजपा परिवार, चिकित्सक एशोसिएशन, देवांगन समाज, अर्जुन्दा क्षेत्र के मित्रगण, परिजन सहित सर्व समाज ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर किया अंतिम प्रणाम। हरनाबांधा मुक्तिधाम दुर्ग में पंचतत्व में हुए विलीन, सभी ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि। शोक संतप्त परिवार को संबल देते हुए बढ़ाया ढांढस।
अर्जुन्दा क्षेत्र को उच्च शिक्षित करने की दृष्टि से भारती विद्यालय अर्जुन्दा की परिकल्पना कर साकार रूप देने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रतिभाशाली शिक्षक आदरणीय स्व. रेवाराम देवांगन एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. सुमरित देवांगन के द्वितीय पुत्र 06 मई 1956 में अर्जुन्दा में जन्मे *डॉ चंद्रभूषण देवांगन, शिशुरोग विशेषज्ञ - आर एस एस के दुर्ग जिला संघ चालक* का निधन दिनांक 23.07.2022 को हृदयाघात से हो गया।
डॉ. देवांगन *नगर पंचायत अर्जुन्दा के वर्तमान अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन* तथा गायत्री मेडिकल के संचालक गंगेश देवांगन के बड़े भाई होने के साथ ही अर्जुन्दा के पूर्व सरपंच, पूर्व जनपद सदस्य एवं कांग्रेस के प्रतिष्ठित नेता रहे स्व. युवराम देवांगन के भतीजा हैं। मृदुभाषी तथा मिलनसार स्वभाव के धनी डॉ देवांगन के निवास में अंतिम दर्शन के लिए रिसाली-भिलाई व्यापारी समुदाय के साथ क्षेत्र के निवासी भारी संख्या में पहुंचे थे। हरनाबांधा मुक्तिधाम दुर्ग में दुर्ग-भिलाई के संघ-भाजपा परिवार के सदस्य अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे। मुक्तिधाम में हुए संक्षिप्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ प्रांत संघ चालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, पूर्व प्रांत संघ चालक श्री बिसराराम यादव, पूर्व विधायक डॉ बालमुकुंद देवांगन, डॉ एशोसिएशन की ओर से डॉ कोठारी, देवांगन समाज की ओर से जिला भिलाई देवांगन समाज अध्यक्ष रामानन्द देवांगन एवं परिजनों की ओर से नवीन देवांगन ने शोक संवेदना व्यक्त की। डॉ. देवांगन के जीवन परिचय के साथ उनके परिवारिक परिवेश एवं व्यवहारिक जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि सभा का संचालन अधिवक्ता सुभाष पुसतकर ने किया।
अंतिम यात्रा में जिला भाजपा दुर्ग के अजय तिवारी, ललित चंद्राकर, राजेन्द्र पाध्ये, सुरेंद्र कौशिक, भारत स्काउट गाइड के पूर्व राज्य आयुक्त गजेंद्र यादव, जिला दुर्ग-भिलाई संघ व भाजपा संगठन के करीब अभी प्रमुख पदाधिकारी, अर्जुन्दा के दीपक चंद्राकर, प्रमोद पुसतकर, डॉ प्रदीप चंद्राकर, विनयमोहन चंद्राकर, डॉ रूपेंद्र भुआर्य, डॉ जितेंद्र कामड़े, राजन पाटिल, अंगेश्वर दिल्लीवार, चंद्रशेखर पंवार, आनंद चंद्राकर आदि भी सम्मिलित हुए।
परिजनों की सूचना के अनुसार दशगात्र कार्य 02 अगस्त को शक्ति भवन रिसाली में होगा।*
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:-
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus