अंबागढ़ चौकी में मना संत गाडगे जयंती*सामाजिक वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

अंबागढ़ चौकी में मना संत गाडगे जयंती*सामाजिक वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
अंबागढ़ चौकी में मना संत गाडगे जयंती*सामाजिक वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
अंबागढ़ चौकी में मना संत गाडगे जयंती*सामाजिक वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
अंबागढ़ चौकी में मना संत गाडगे जयंती*सामाजिक वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
अंबागढ़ चौकी में मना संत गाडगे जयंती*सामाजिक वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
अंबागढ़ चौकी में मना संत गाडगे जयंती*सामाजिक वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
अंबागढ़ चौकी में मना संत गाडगे जयंती*सामाजिक वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
अंबागढ़ चौकी में मना संत गाडगे जयंती*सामाजिक वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

*अंबागढ़ चौकी में मना संत गाडगे जयंती*सामाजिक वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

अं.चौकी- झेरिया धोबी समाज परिक्षेत्र अंबागढ़ चौकी के धोबी समाज ने धूम धाम से राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा जी के जयंती मनाए। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंबागढ़ चौकी नगरपंचायत अध्यक्ष श्री मति विद्या ताम्रकार, विशिष्ट अतिथि मान. रितेश मेश्राम नगरपंचायत उपाध्यक्ष, मान. मोहसिन भाई वार्ड 05 पार्षद, श्री विजय यादव जी वार्ड 14 पार्षद, मान. शैलेन्द्र वैष्णव जी समाजसेवी, श्री दामोदर प्रसाद शर्मा जी समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिविधान से ईस्ट देव भोलेनाथ व संत शिरोमणि गाडगे बाबा के तैल चित्र की पूजा अर्चना पश्चात् आरती के साथ शुरू किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा व संत शिरोमणि गाडगे महाराज की जयंती के बारे में सुजानिक निर्मलकर कोषाध्यक्ष ने अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किए पश्चात् अतिथि उद्बोधन में नगरपंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम समाज को संदेश पहुंचाते हुए संत गाडगे महाराज के बताए मार्ग पर चलने को कहा, पश्चात् मुख्य अतिथि विद्या ताम्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी समाज सेवा, शिक्षा, स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। झेरिया धोबी समाज परिक्षेत्र अं. चौकी के अध्यक्ष संतोष निर्मलकर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किए। मंच प्रवाहक खिलेश्वर सिंह निर्मलकर, सचिव, झेरिया धोबी समाज अंबागढ़ चौकी रहे सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज के जयंती की बधाइयां दी।

रिपोर्ट-खिलेश निर्मलकर