प्रधान पाठकों की ससम्मान विदाई समारोह सम्पन्न हुआ बेहतरीन पहल ....चंद्रहास साहू शिक्षक...

प्रधान पाठकों की ससम्मान विदाई समारोह सम्पन्न हुआ बेहतरीन पहल ....चंद्रहास साहू शिक्षक...
प्रधान पाठकों की ससम्मान विदाई समारोह सम्पन्न हुआ बेहतरीन पहल ....चंद्रहास साहू शिक्षक...
प्रधान पाठकों की ससम्मान विदाई समारोह सम्पन्न हुआ बेहतरीन पहल ....चंद्रहास साहू शिक्षक...
प्रधान पाठकों की ससम्मान विदाई समारोह सम्पन्न हुआ बेहतरीन पहल ....चंद्रहास साहू शिक्षक...
प्रधान पाठकों की ससम्मान विदाई समारोह सम्पन्न हुआ बेहतरीन पहल ....चंद्रहास साहू शिक्षक...
प्रधान पाठकों की ससम्मान विदाई समारोह सम्पन्न हुआ बेहतरीन पहल ....चंद्रहास साहू शिक्षक...

प्रधान पाठकों की ससम्मान विदाई समारोह सम्पन्न हुआ बेहतरीन पहल ....चंद्रहास साहू शिक्षक...

विनायकपुर//शाला स्तरीय विदाई समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह चंद्राकर अध्यक्षता ललिता भूषण गजपाल सरपंच ग्राम पंचायत विनायकपुर एवं विशेष अतिथि गोविंद साव बीआरसीसी दुर्ग के आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में आर.के.साहू (प्रधान पाठक माध्यमिक विभाग)एवं वाई.के.चौधरी (प्रधान पाठक प्राथमिक विभाग) को सेवा निवृत्ति पश्चात् शाला परिवार एवं शाला प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वावधान में शाला स्तरीय ससम्मान विदाई दी गई।कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश्वर चन्द्राकर (कवि) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आर.के.साहू और वाई.के.चौधरी ने अपने अपने शिक्षकीय सफर से सदन को अवगत कराये। सेवाकाल की खट्टी मिट्ठी यादों के साथ व्यक्ति को अपनी काबिलियत के सहारे प्रसिध्दि पाने का उदाहरण पेश किये। विशेष अतिथि गोविन्द साव ने समुदाय को शाला से जोड़ने और हर सेवा निवृत्त कर्मचारियों के ऐसे विदाई समारोह के आयोजन पर बल दिये। बी.के.गंगराले (प्रभारी प्राचार्य) एवं ललिता भूषण गजपाल (सरपंच) ने भी मंच के माध्यम से दोनों गुरूजनों का आभार माना , स्वस्थ जीवन की कामना की।उक्त कार्यक्रम में एन.के.गायकवाड़ प्र.प्रधानपाठक माध्यमिक), भारती देशमुख (प्र.प्रधानपाठक प्राथमिक), चमेली साहू, मोतीलाल मार्कण्डेय, तारकेश्वर चन्द्राकर, डाॅ.सी.डी.देवांगन, निहाल साहू,संजय चन्द्राकर, चैनसिंह साहू, दिनेश देशमुख, भुनेश्वरी साहू, चन्द्रहास साहू, रोहित देशमुख, रामकुमार दिल्लीवार, तेजेन्द्र हिरवानी, विजेता सुर्यवंशी, परमिला गजपाल, चमेली ठाकुर, रामेश्वरी रायते, भावना तिवारी, कीर्ति चतुर्वेदी, उषा सिन्हा के साथ साथ शाला प्रबंधन समिति विनायकपुर के सदस्यों के साथ आमंत्रित गणमान्यजन उपस्थित रहें। विदाई समारोह की जानकारी चन्द्रहास साहू शिक्षक के द्वारा बताई गई।

अरुण उपाध्याय

मो-9425572460