नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान डी.आर.जी. द्वारा माओवादियों के डम्प किये गये आईईडी को बरामद करने में मिली सफलता
नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान डी.आर.जी. द्वारा माओवादियों के डम्प किये गये आईईडी को बरामद करने में मिली सफलता
नारायणपुर//नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान डी.आर.जी. द्वारा माओवादियों के डम्प किये गये आईईडी को बरामद करने में मिली सफलता सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर, नारायणपुर के निर्देशन में जिले में तैनात जिला बल, छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल, आई टी बी पी, बीएसएफ सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में नारायणपुर से डीआरजी की पुलिस पार्टी को प्रातः ताड़ोकी से मुरनार की ओर एरिया डाॅमिनेशन कर रही थी कि ग्राम धौसा एवं मुरनार के मध्य पहाड़ी (थाना ताड़ोकी जिला कांकेर) में सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी को माओवादी नक्सलियों द्वारा डम्प किये गये 02 नग टिफीन बम (करीबन 05-05 कि0ग्रा0), बेनर 02 नग, वायर करीबन 15 मीटर व बैटरी 01 नग बरामद करने एवं नक्सलियों के मन्सुबे को विफल करने में सफलता मिली है।