खाद्य विभाग ने की छापामार कार्यवाही 479 क्विटल धान, 187 क्विटल चांवल एवं 99 कट्टा पीडीएस चांवल किया गया जप्त
रिपोर्टर जितेंद्र जैन कोंडागांव 79 7448 9473 राईस मिल में खाद्य विभाग ने की छापामार कार्यवाही 479 क्विटल धान, 187 क्विटल चांवल एवं 99 कट्टा पीडीएस चांवल किया गया जप्त
कोण्डागांव, कोण्डागांव जिले में कस्टम मिलिंग कार्य गति देने के उद्देश्य से कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार क्षमतानुसार मिलिंग कार्य नहीं करने वाले राईस मिल में खाद्य विभाग के टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिसके अनुसार बुधवार को केशकाल विकासखण्ड में स्थित मेसर्स दाऊद एग्रो इण्डस्ट्रीज में खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा 01 जून को कार्यवाही की गयी। इसमें मिल संचालक द्वारा 01 मई 2021 से एफ. सी. आई. में अनुबंध करने के बाद भी एक माह तक धान के उठाव एवं चांवल जमा नहीं करने के कारण भौतिक सत्यापन में प्राप्त 1198 कट्टों में 479.20 क्विटल धान एवं 374 कट्टों में 187 क्विटल चांवल छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों का अंतर्गत जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त परिसर में संदिग्ध रूप से अलग से रखे पाये गए 99 कट्टा चांवल जिसमें 84 कट्टा चावल प्लास्टिक बोरी में तथा 15 कट्टा चावल जूट बारदाने पाये गये। जिसके संबंध में उपस्थित कर्मचारी द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने तथा उक्त 15 कट्टा में से 06 कट्टा चावल जूट बारदाना फ्रेश मशीन सिलाई युक्त 2020-21 का मार्क लगा अन्य राईस मिल का पाये जाने के कारण उक्त समस्त 99 कट्टा चांवल को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरण किये जाने वाला चांवल पाये जाने के आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के अंतर्गत जप्त किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही जिला खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा के निर्देशानुसार सहायक खाद्य अधिकारी राबिया खान के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक नवीनचंद श्रीवास्तव, गुलशन नंद ठाकुर, मनीराम बघेल एवं कविता ठाकुर के संयुक्त टीम द्वारा किया गया।