धर्मांतरण , लव जिहाद व गौहत्या पर अब जनता करेगा फैसला हिन्दू शक्ति सेवा संगठन ने सौंपा ज्ञापन

धर्मांतरण , लव जिहाद व गौहत्या पर अब जनता करेगा फैसला हिन्दू शक्ति सेवा संगठन ने सौंपा ज्ञापन
धर्मांतरण , लव जिहाद व गौहत्या पर अब जनता करेगा फैसला हिन्दू शक्ति सेवा संगठन ने सौंपा ज्ञापन

धर्मांतरण , लव जिहाद व गौहत्या पर अब जनता करेगा फैसला हिन्दू शक्ति सेवा संगठन ने सौंपा ज्ञापन

दुर्ग - हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वरा कुछ दिन पूर्व ही धर्मान्तर , लव जिहाद व गौहत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर यह मामला जोरशोर से उठाया था व सरकार को इस कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया था उसी संदर्भ में आज दुर्ग के कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें इन अपराधों को रोकने सरकार से मांग किया गया संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन सारी बातों को जनता व सरकार के सामने रखा जा चुका है जिसे आज पुनः विज्ञप्ति के माध्यम से लिखित में अपनी मांग को दोहरा रहे व अंतिम निर्णायक मांग पत्र सौंप रहे है इसके बाद सरकार से इस विषय पर जनता बात करेगी तिवारी ने कहा कि सरकार इन विषयों को अगर गंभीरता से नही लिया तो बहुत बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। तामेश तिवारी ने बताया कि धर्मान्तर व लव जिहाद इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि आने वाले कुछ समय मे हिन्दू इतिहास बन कर ना रह जाये सरकार को चाहिए कि वह शिक्षा में सुधार करे अकबर महान की जगह वीर शिवा जी किस शिक्षा दी जाए , भारत के फ़िल्म इंड्रस्टीस पर कड़ा कानून बने, हिन्दू विरोधी फ़िल्म , फुहड़ता , खलनायक को नायक बना कर राष्ट्र व समाज विरोधी फ़िल्म निर्माताओ पर कार्यवाही करे सरकार , शादी के स्थानों पर मंदिर चर्च आर्य समाज आदि जैसे स्थानों पर लव मैरिज करने पर प्रतिबंध लगे व सिर्फ कोर्ट के माध्यम से माता पिता के सामने गवाही के रूप में अनिवार्य करे सरकार , लव जिहाद से कैसे बचें शिक्षा में शामिल करने की बात कही , व साथ ही भारत के सभी मदरसों का आडिट व आधुनिक शिक्षा प्रणाली लागू करने की बात कही । वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने कहा कि सरकार के पास पावर रहते हुवे भी हिंदुत्व के नाम कुछ न करना बेहद निराशा जनक है , सरकार को हिंदुत्व के लिये कड़े क़ानून बनाना होगा व उसे जमीनी स्तर पर लागू भी करना होगा , मानिकपुरी ने बताया कि धर्म परिवर्तन करने वालो का सभी सरकारी सुविधाएं सरकार को बंद कर देना चाहिए व जंहा मुस्लिम या ईसाइयों की आबादी नही है वंहा चर्च व मस्जिद बनने पर सरकार को तुरंत रोक लगाना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष तोशानंद शुक्ला ने ने बताया कि संगठन द्वरा गौमाता के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए सरकार से मांग कि है कि वह सर्वप्रथम गौमाता को रास्ट्रीय माता घोषित करे, व व्यक्तिगत गौपालन पर जोर दे व उससे आर्थिक लाभ पहुचाने की दिशा में काम करने पर जोर दे, भारत के सभी बूचड़खाने को सील करे ,। वही प्रान्त मंत्री राजेंद्र तिवारी ने छत्तीसगढ़ के गौठान व्यवस्था को पूरे भारत मे व्यवस्थित तरीक़े से लागू करे , जैविक खेती को अनिवार्य करने व बीफ का निर्यात बन्द करने की बात कही व हड्डियों से बनने वाले सभी सामानों के उत्पादन पर रोक लगाने कहा, सिंथेटिक मांस पर जोर दिया जाए, गौपाल मंत्रालय निर्माण हो तभी हम सभी की गौमाता का रक्षण व सवंर्धन हो पायेगा । विज्ञप्ति देने के दौरान प्रान्त सह संयोजिका ज्योति चौबे , भिलाई जिला अध्यक्ष देवेंद्र नाहक , दुर्ग मातृ शक्ति जिला अध्यक्ष डाली साहू , केशरी देवांगन , सिमा गुप्ता ,पारसमणि चंदेल , सम्बोद पांडेय , मृगेश प्रसाद ,भूपेंद्र सेन्द्रे , कविता शर्मा , भोलेश्वर वर्मा , सम्मुख राव , शेलकिरन शुक्ला आशा चौबे आदि उपस्थित थे।