*प्रदेश में पांच लाख नौकरी देने की बात कहना सिर्फ आंकड़ो की बाजीगरी : पुष्पेंद्र चंद्राकर*
*प्रदेश में पांच लाख नौकरी देने की बात कहना सिर्फ आंकड़ो की बाजीगरी : पुष्पेंद्र चंद्राकर*
*बालोद :-* छत्तीसगढ़ में बेरोज़गारी के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है। लोकवाणी के प्रसारण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंकड़े जारी करके 5 लाख रोज़गार देने का दावा किया है, तो वहीं भाजपा के नेता इसे फ़र्ज़ी आंकड़ों की बाज़ीगरी बता रही है। भाजपा नेता इन आंकड़ों को लफ़्फ़ाज़ी बता रही है, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बालोद के जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर का कहना है कि प्रदेश के युवा सड़कों पर उतरकर रोज़गार मांग रहे हैं, शिक्षक भर्ती से लेकर सब इंसपेक्टर तक कई भर्तियां रुकी हुई हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार अपनी पीठ थपथपाकर मिट्ठू मियां बन रही है। कोरबा जिले के रामपुर पुलिस थाना अंतर्गत रहने वाली युवती रामकुमारी पटेल ने बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली लेकिन सरकार अपने आंकड़ेबाजी में व्यस्त है उन्हें बेरोजगार युवाओं की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया या कांग्रेस नेता यह बताएँ कि उनकी सरकार ने किन किन विभागों के किस कैडर पर कितनी संख्या में नवीन पदों का सृजन किया है और उन पर भर्तियां हुई है। इतने बड़े पैमाने पर कौन से विभाग में भर्ती हुई है क्योंकि अभी छत्तीसगढ़ तो बेरोजगारी की मार झेल रहा है। प्रदेश के मुखिया भर्तीवार पद व कार्यालयों का नाम सार्वजनिक करें ताकि लोगों को सच्चाई का पता चल सकें। छत्तीसगढ़ राज्य के युवा आज भी कांग्रेस सरकार के द्वारा घोषित 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलने की आस लगाए बैठे हैं जिसे वो नहीं दे पा रही है।