ग्राम मेढ़की में जल जीवन मिशन में तहत पाईंप लाइन का हो रहा विस्तार ,, ठेकेदार की जेसीबी से लापरवाही पूर्वक खुदाई के कारण पूरे गलियों में घरेलू नल पाइप लाइन हुए क्षति ग्रस्त 

ग्राम मेढ़की में जल जीवन मिशन में तहत पाईंप लाइन का हो रहा विस्तार ,, ठेकेदार की जेसीबी से लापरवाही पूर्वक खुदाई के कारण पूरे गलियों में घरेलू नल पाइप लाइन हुए क्षति ग्रस्त 
ग्राम मेढ़की में जल जीवन मिशन में तहत पाईंप लाइन का हो रहा विस्तार ,, ठेकेदार की जेसीबी से लापरवाही पूर्वक खुदाई के कारण पूरे गलियों में घरेलू नल पाइप लाइन हुए क्षति ग्रस्त 

ग्राम मेढ़की में जल जीवन मिशन में तहत पाईंप लाइन का हो रहा विस्तार ,, ठेकेदार की जेसीबी से लापरवाही पूर्वक खुदाई के कारण पूरे गलियों में घरेलू नल पाइप लाइन हुए क्षति ग्रस्त 

बालोद :- ग्राम मेढ़की में जल जीवन मिशन में तहत पाईंप लाइन विस्तार के लिए ठेकेदार ने जेसीबी से खुदाई कराई है। पानी की मुख्य पाइपलाइन के साथ ही घरों में जाने वाली लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

जिसके चलते धरो में पानी नही आ रही है।ग्रामीणों को भरी गर्मी में पेयजल के लुई इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ठेकेदार की लापरवाही से पाईंप लाइन विस्तार के लिए जेबीसी से खुदाई जा रही है लेकिन मिट्टी को अभी तक नही हटाया गया हैं जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत ग्राम मेढ़की में पाईप लाइन बिझाने के लिए जेबीसी से खोदी गई ।जिसके तहत पुराने नल पाईप और धरो में जाने वाली पाईंप लाइन तहस नहस हो गई हैं।जिससे गांव में पानी बह रहा हैं और पूरा गांव कीचड़ में तब्दील होकर दलदल हो गई हैं। कुछ ग्रामीणों को शनिवार की शाम से रविवार की शाम तक पानी नही मिल पा रहा है।लेकिन ठेकेदार द्वारा टूटे हुए पाइप को नही सुधारा गया हैं। जिससे लोगो मे नराजगी देखी जा रही हैं।

बहदहाल हुई गांव की सड़कें"●

नई पाइप लाइन बिछाने और घर घर कनेक्शन दिए जाने के दौरान संबंधित ठेकेदार की ओर से गांव में जेबीसी से गड्ढे खोदी जा रही हैं। जेबीसी से खुदाई से मेन पाईंप लाइन और धरो में जाने वाली पाईंप लाइन टूट गई है जिससे गांव में पानी भर गया और कीचड़ से सराबोर हो गया हैं।लेकिन ठेकेदार द्वारा अब तक पाईंप लाइन को ठीक नही किया गया हैं। ठेकेदार द्वारा पाईंप लाइन बिछा दी गई, लेकिन सड़कें अभी तक मिट्टी पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा लापरवाही से जेबीसी से पाईंप लाइन के लिए गड्ढे खोदी गई हैं जिससे पाईंप लाइन और धरो में जाने वाली पाईंप को क्षतिग्रस्त कर दिया है।शनिवार की शाम से लेकर रविवार की शाम तक धंर में पानी नही पहुचा जिससे पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा हैं।ठेकेदार को क्षतिग्रस्त पाईंप लाइन को सुधारने के लिए कहा गया लेकिन ठेकेदार कुछ ही धरो के नल कनेक्शन का सुधार कार्य किया अन्य धरो के पाईंप को नही सुधारा गया हैं। आपके माध्यम से जानकारी मिली हैं।ठेकेदार से बात करता हु,जल्द ही क्षतिग्रस्त पाईंप लाइन को ठीक करने बोलता हूं।

केके लिमजे●

एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को अभी हाल में निरीक्षण पर गांव आई जलदाय विभाग की सहायक अभियंता कैलाश मील ने उन्हें जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद