राजनांदगांव से गुंडरदेही आ रही सवारी बस अनियंत्रित होकर अर्जुंदा पेट्रोल पंप के पहले पलटी 13 घायल वहीँ बस परिचालक की दर्दनाक मौत

राजनांदगांव से गुंडरदेही आ रही  सवारी   बस अनियंत्रित होकर अर्जुंदा पेट्रोल पंप  के पहले पलटी  13 घायल वहीँ  बस परिचालक की दर्दनाक मौत
राजनांदगांव से गुंडरदेही आ रही  सवारी   बस अनियंत्रित होकर अर्जुंदा पेट्रोल पंप  के पहले पलटी  13 घायल वहीँ  बस परिचालक की दर्दनाक मौत
राजनांदगांव से गुंडरदेही आ रही  सवारी   बस अनियंत्रित होकर अर्जुंदा पेट्रोल पंप  के पहले पलटी  13 घायल वहीँ  बस परिचालक की दर्दनाक मौत
राजनांदगांव से गुंडरदेही आ रही  सवारी   बस अनियंत्रित होकर अर्जुंदा पेट्रोल पंप  के पहले पलटी  13 घायल वहीँ  बस परिचालक की दर्दनाक मौत

राजनांदगांव से गुंडरदेही आ रही सवारी बस अनियंत्रित होकर अर्जुंदा पेट्रोल पंप के पहले पलटी 13 घायल वहीँ बस परिचालक की दर्दनाक मौत

गुंडरदेही विधानसभा का हृदय स्थल नगर अर्जुंदा में राजनांदगांव से अर्जुंदा आ रही शर्मा बस ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलट गई.... आपको बता दें कि शर्मा ट्रैवल भरदा कला की बस नंबर CG08M0684 राजनांदगांव से अर्जुंदा की ओर आ रही थी ......... अर्जुंदा की ठीक पहले बस में लहराने की कंडीशन बन गया था किंतु ड्राइवर ने इस स्थिति को नजरअंदाज कर दिया........ जिससे गाड़ी कुछ दूर जाने के पश्चात अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई जिसमें चालक सहित करीब 27 लोग सवार थे....... घटनास्थल पर बस के कंडक्टर पन्ना साहू पिता हुमन लाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी मुड़खुसरा का मौके पर ही मृत अवस्था में पाया गया..........

घटना में 5 लोगों को गंभीर चोट आई है जिसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है......... घटना स्थल से भीड़ को काबू में रखने पुलिस अमला से डीएसपी सोनसाय मौर्य ,....गुंडरदेही थाना निरीक्षक...... अर्जुन्दा प्रभारी विरेन्द्र नुरेशिया की अहम भूमिका रही....... वहीं मौके पर राजस्व अमला अर्जुन्दा तहसीलदार ममता टावरी,गुंडरदेही तहसीलदार विनोद साहू मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया.....