अर्जुन्दा अर्जुनी टिकारी में छत्रपति शिवाजी के 391 जयंती समारोह मनाया गया
अर्जुन्दा अर्जुनी टिकारी में छत्रपति शिवाजी के 391 जयंती समारोह मनाया गया
अर्जुन्दा :समीपस्थ ग्राम अर्जुनी टिकरी में छत्रपति शिवाजी के 391 जयंती समारोह मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही क्षेत्र कुंवर सिंह निषाद, अध्यक्षता दिलीप देशमुख, विशेष अतिथि सरपंच अहिल्या चुरेंद्र की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत किया गया सबसे पहले छत्रपति शिवाजी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पूजा कर के कार्यक्रम की शुरुआत किया गया उसके पश्चात मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का क्रम से स्वागत किया गया अतिथियों के स्वागत केेे पश्चात उद्बोधन शुरुआत किया गया जिसमेंं सबसे पहले उद्बोधन समिति के उपाध्यक्ष मुरली प्रसाद देशमुख ने दिया जिसमें उन्होंने शिवाजी के जीवनी को मंच के माध्यम से सबके बीच में रखा उसके पश्चात गांव केेे सरपंच अहिल्या चुरेंद्र ने अपने उद्बोधन में शिवाजी के समस्तत आदर्शों को सबके बीच में रखा उसके पश्चात सुभाष देशमुख केे द्वारा के कुर्मी भवन के मांग को विधायक महोदय को विज्ञप्ति दिया गया साथ ही कुर्मी समाज के द्वारा सामाजिक भवन के जगह के लिए भी विज्ञप्ति सरपंच महोदय को दिया गया उसकेेे पश्चात मुख्य अतिथि का उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने शिवाजी के संघर्षशील जीवन को मंच केे माध्यम से सबके बीच रखा तथा सामाजिक एकता को बनाए रखनेेे के लिये ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना बहुत ही आवश्यक है इसके लिए प्रेरित किया साथ ही उनके सामाजिक भवन की मांग को तत्काल स्वीकृत करनेे का आश्वासन भी दिया एवं अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देने का आगाज किया ताकि या समाज बहुुत आगे बढ़ सके साथ ही पूर्व शिक्षिका सरोजिनी देशमुख से मुलाकात किए एवं आशीर्वाद लिए इस कार्यक्ररम में निम्न अतिथि उपस्थित रहे निर्भय देशमुख, प्यारेलाल देशमुख, जामवंत प्रसाद देशमुख कुलेश्वर प्रसाद देशमुख, दिलीप देशमुख, लोचन प्रसाद देशमुख, निर्मल देशमुख, कविता देशमुख सुभाष देशमुख, चंद्रप्रकाश देशमुख, मोतीलाल देशमुख, सोन कुमार देशमुख, हरिशंकर साहू, सागर साहू, संतोष निषाद तथा सभी सामाजिक महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे!
आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572460