प्राणी एवं पर्यावरण सरक्षंण जागरूता अभियान के तहत कांकेर समीप ग्राम कोरर में वन मितान कार्यक्रम का हुआ आयोजन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष स्व मनोज मंडावी जी दी गई श्रद्धांजलि
प्राणी एवं पर्यावरण सरक्षंण जागरूता अभियान के तहत कांकेर समीप ग्राम कोरर में वन मितान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष स्व मनोज मंडावी जी को दी गई श्रद्धांजलि
कांकेर (कोरर ):- आज मंगलवार को ग्राम कोरर में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में वन मितान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष स्व मनोज मंडावी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर वन विभाग में वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के लिए प्रशिक्षण सह जागरूगता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि हेमन्त ध्रुव जी अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, विशिष्ट अतिथि बीरेश ठाकुर जी सदस्य बस्तर विकास प्राधिकरण उपस्थित एवं उपवनमंडलाधिकारी कोरर आर.एस.मंडावी ने कार्यक्रम में उपस्थित थे।
हाई स्कूल के छात्र एवं छात्राये कक्षा नवमी एवं ग्यारहवी के विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणी की सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में अपना व्याख्यान दिया ताकि पर्यावरण स्वच्छ,शुद्ध एवं सुरक्षित रहें।
वन औषधि पेड़ पौधों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव एवं सदस्य बस्तर विकास प्राधिकरण बीरेश ठाकुर द्वारा भी अपने उदबोधन में वन एवं वन्य प्राणी की सुरक्षा एवं संरक्षण पर विशेष जोर दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच सौरभ ठाकुर अकरम कुरेशी (सचिव जिला कांग्रेस कमेटी), गणेश सोनी (संयुक्त जिला महामंत्री) शोएब अहमद (उपाध्यक्ष जीला युवक कांग्रेस) राघवेन्द्र सिंह ठाकुर (संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस)) मति हुमा पिस्दा ( शिक्षक) कु.मोनिका मरई वन विभाग से के.के.इरघट वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरर, डामेंद्र कुमार कोर्राम वनपाल,श्रीमती यशोमती कोर्राम वनपाल, त्रिलोक सिंह रजक उपवनक्षेत्रपाल, देवेश कुमार शर्मा वनपाल, चन्दहास नेताम वनपाल,कुमारी जुनकी नेताम वनरक्षक,कुमारी वैशाली पांडेय वनरक्षक,स्कूली बच्चें तथा शिक्षक आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी गणेश सोनी सयुक्त जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी कांकेर कोरर ने दी।
रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद की खास रिपोर्ट