लोहे की पाईप चोरी करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया  आरोपी के कब्जे से 31 नग लोहे की पाईप कीमती 20,150 रूपये को जप्त किया गया

लोहे की पाईप चोरी करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया   आरोपी के कब्जे से 31 नग लोहे की पाईप कीमती 20,150 रूपये को जप्त किया गया
लोहे की पाईप चोरी करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया   आरोपी के कब्जे से 31 नग लोहे की पाईप कीमती 20,150 रूपये को जप्त किया गया

 

लोहे की पाईप चोरी करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

 आरोपी के कब्जे से 31 नग लोहे की पाईप कीमती 20,150 रूपये को जप्त किया गया

   

     दल्लीराजहरा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दीपेश जैन पिता गीतमचंद जैन उम्र 32 वर्ष साकिन आशा टाकीज के पास राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05-06.01.2022 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके दुकान मे रखे 40 नग लोहे के पाईप कीमती 26,000 रूपये को चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध थारा 457, 380 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार राठौर तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव द्वारा अलग अलग टीम गठित कर आरोपीयो की पतासाजी किया गया,

आरोपी पता तलाश दौरान आरोपीगण

01 राजेश निषाद पिता गिरधारी निषाद उम्र 44 वर्ष,

02. गोपाल विश्वकर्मा पिता फुलसिंह विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष,

03. सुनीता बाई उर्फ कुमारी बाई पति संतोष भंडारी उम्र 38 वर्ष सभी साकिनान वार्ड कोण्डेपावर हाउस राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से क्रमश: 20, 06, 05 कुल 31 नग लोहे का पाईप जुमला कीमती 20,150 रूपये को जप्त कर

   आरोपीगण को दिनांक 03.01.2023 को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

     प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक संतराम मंडावी, आरक्षक मनोज साहू, एसकुमार तारम, प्रेमशंकर भुआर्य, अजय माहला की सराहनीय भूमिका रही है।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद, मो न :- 94255 72406