कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने सुनी जनदर्शन में आम लोगों की समस्याएं प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने सुनी जनदर्शन में आम लोगों की समस्याएं प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने सुनी जनदर्शन में आम लोगों की समस्याएं प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

 

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने सुनी जनदर्शन में आम लोगों की समस्याएं प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के उपरांत होने वाले जनदर्शन में आम लोगांे की मांगों और समस्याओं को सुना।

   कलेक्टर शर्मा ने विभिन्न स्थानों एवं दुरस्थ अंचलों से आए लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    इस दौरान कमरौद के ग्रामवासियों ने पेयजल संबंधी समस्या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किए, इसी प्रकार ग्राम कोडे़कसा निवासी दुलौरीन बाई ने आवास संबंधी, ग्राम मरदेल निवासी सोनू राम ने वनभूमि पर पट्टा दिलाने, ग्राम कुआगांव निवासी देवेन्द्र सोनबोईर ने अटल ज्योति योजना अंतर्गत स्थाई बिजली कनेक्शन दिलाने, ग्राम मरकाटोला निवासी गोकुल राम सिन्हा ने चिटफंड में राशि वापस दिलाने सहित अन्य ग्रामीणों ने भी अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।

    कलेक्टर शर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर, सभी अनुविभागीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर - 94255 72406