जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक रही हंगामेदार बैठक में कई जन समस्याओं के उठे मुद्दे बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई गई। वहीं उठाए गए मामलों में कार्रवाई के निर्देश सदन ने दिए है।

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक रही हंगामेदार बैठक में कई जन समस्याओं के उठे मुद्दे बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई गई। वहीं उठाए गए मामलों में कार्रवाई के निर्देश सदन ने दिए है।
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक रही हंगामेदार बैठक में कई जन समस्याओं के उठे मुद्दे बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई गई। वहीं उठाए गए मामलों में कार्रवाई के निर्देश सदन ने दिए है।

 

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक रही हंगामेदार

बैठक में कई जन समस्याओं के उठे मुद्दे

बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई गई।

वहीं उठाए गए मामलों में कार्रवाई के निर्देश सदन ने दिए है।

बालोद :-जिला पंचायत की समान्य सभा हंगामेदार रही। बैठक में स्कूल एवं सड़क मरम्मत, स्कूलों में बीते साल बांटे गए खेलगढिय़ा व स्वच्छता सामग्री वितरण, सिकोसा में सामूहिक विवाह व जिले के पेंशनधारियों को चार माह से पेंशन नहीं मिलने का मामला उठा।

वहीं बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई गई।

वहीं उठाए गए मामलों में कार्रवाई के निर्देश सदन ने दिए है।

  जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर व विधायक प्रतिनिधि राजेश बाफना के बीच बहस हुई। सूत्रों के मुताबिक किसी मामले को लेकर राजेश बाफना जांच की मांग कर रहे थे, जिस पर पुष्पेंद्र चंद्राकर ने राजेश बाफना को ही शांत रहने कह दिया।

  इसके बाद कुछ देर के लिए तू तू, मैं-मैं की स्थिति निर्मित हो गई थी। मरम्मत कार्य लोक निर्माण व आरईएस को क्यों दिया जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि हाल ही में राज्य शासन ने स्कूल मरम्मत के लिए करोड़ों जारी किए हैं, लेकिन इसका पूरा कार्य सिर्फ लोक निर्माण विभाग व आरईएस को ही दे रहे हैं।

  जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सरपंचों को 50 लाख तक का कार्य दिया जाएगा। आखिर छोटे-छोटे कार्यों को लोक निर्माण व आरईएस को क्यों दिया जा रहा है।

  काफी देर तक बहस होती रही उन्होंने कहा कि मामले को लेकर फरवरी में हुई समान्य सभा की बैठक में भी कहा गया था कि सरपंचो को भी कार्य एजेंसी बनाया जाए। उसके बाद भी अभी तक कोई पहल नहीं हुई है।

  मामले में काफी देर तक बहस होता रहा। मामले को लेकर बीते जनदर्शन में गुंडरदेही ब्लॉक सरपंच संघ के सदस्यों कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखी थी।पुष्पेंन्द्र चंद्राकर ने बीते साल जिले के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में लाखों की लागत से बांटे गए खेलगढिय़ा व स्वच्छता सामग्री वितरण में गड़बड़ी की आशंका जताई है।

   जांच करने सदन में मांग की है। कितने की लागत से सामान आया था व वितरण किया गया। इसकी जानकारी भी सही तरीके से शिक्षा विभाग नहीं दे रहा है।

   इस मामले की जांच कराने की मांग की है।जिला पंचायत सामान्य की बैठक में लोक निर्माण विभाग के मामले भी उठाए गए। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के पास हर साल सड़क मरम्मत कार्य के लिए 3 करोड़ रुपए आता है। इन राशि का उपयोग कहां करते हैं। आज भी चारभाठा, ईरागुड़ा, भोथीपार, खपरी मार्ग व बटरेल से कुथरेल एवं भाटागांव बी मार्ग की आज तक मरम्मत नहीं की गई।

  तत्काल पेंशन दिलाएं जिले के ग्राम सिकोसा में आयोजित सामूहिक विवाह व पेंशनधारियों को चार माह से पेंशन नहीं मिलने के मामले की जांच व तत्काल पेंशन दिलाने की मांग की है।

   बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नुरेटी, जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406