धानापायली अंबागढ़ चौकी में 05 दिवसीय कोया पुनेम संस्कृति गाथा एवं प्रवचन कार्यक्रम शुरू 14 मई को होगा कार्यक्रम का समापन

धानापायली अंबागढ़ चौकी में 05 दिवसीय कोया पुनेम संस्कृति गाथा एवं प्रवचन कार्यक्रम शुरू 14 मई को होगा कार्यक्रम का समापन
धानापायली अंबागढ़ चौकी में 05 दिवसीय कोया पुनेम संस्कृति गाथा एवं प्रवचन कार्यक्रम शुरू 14 मई को होगा कार्यक्रम का समापन

 

धानापायली अंबागढ़ चौकी में 05 दिवसीय कोया पुनेम संस्कृति गाथा एवं प्रवचन कार्यक्रम शुरू 14 मई को होगा कार्यक्रम का समापन

 

  राजनांदगांव, :-11 मई 2023 विकासखण्ड मुख्यालय अंबागढ़ चौकी के समीपस्थ ग्राम धानापायली में बुधवार 10 मई से विशाल कोया पुनेम संस्कृति गाथा एवं प्रवचन कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है।

   सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ 10 मई को संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्री इंद्रशाह मण्डावी के द्वारा किया गया।

   कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती छन्नी साहू विशेष रूप से उपस्थित थी।

   कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश नेताम ने किया।

   कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुखगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन रविवार 14 मई को किया जाएगा।

   समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहू उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम एवं पूर्व विधायक संजीव शाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

   कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत सेमरबांधा श्रीमती सतरूपा परतेती करेंगी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में गोंडवाना कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष  चेमसिंह मरकाम, गोडवाना समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष  चंद्रेश ठाकुर, गोंड समाज के डोंगरगांव के अध्यक्ष  संतू मण्डावी, ब्लाॅक अध्यक्ष डोंगरगढ़  संतोष पडौटी, वरिष्ठ समाज सेवक देवनारायण नेताम, श्री गोविंदशाह वाल्को, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिलाध्यक्ष  अरविंद गोटे, ब्लाॅक अध्यक्ष  चेतन भुआर्य एवं श्री एमआर नायक,  नेतराम उइके, सहायक सेनानी  दयाराम नेताम, उप निरीक्षक  मयाराम नेताम एवं  रामनारायण नेताम सहित अन्य समाज प्रमुखगण उपस्थित रहेंगे। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित होकर जनजाति समाज के विभिन्न पहलुओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहें हैं।

   इस दौरान धर्माचार्याें एवं विषय विशेषज्ञों के द्वारा आदिवासी संस्कृति के विभिन्न विधायों के संबंध में रोचक एवं सारगर्भित जानकारियां दी जा रही हैं।

 रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406