छत्तीसगढ़ प्रदेश के वन मंत्री व भाजपा के महामंत्री
छत्तीसगढ़ प्रदेश के वन मंत्री व भाजपा के महामंत्री " केदार कश्यप " से कल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व जगदलपुर विधायक " किरणदेव जी " के पूज्य पिता जी के शांतिभोज कार्यक्रम में हुए शामिल
सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से स्नेह पूर्वक की मुलाकात
वहीं बालोद के वरिष्ठ पत्रकार "अरुण उपाध्याय " ने भी वन विभाग में हुए में हुए भ्रष्टाचार की बात कर जांच की मांग की .
कांकेर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश के वन मंत्री व भाजपा के महामंत्री " केदार कश्यप " से कल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व जगदलपुर विधायक " किरणदेव जी " के पूज्य पिता जी के शांतिभोज कार्यक्रम में अपने दायित्व व जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए और वक्त के साथ सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से स्नेह पूर्वक मिलना और कांकेर से पहुंचे ।
वरिष्ठ पत्रकार " अनुराग उपाध्याय " ने जिले के वन विभाग में भ्रष्टाचार व घोटाले पर खुलकर चर्चा की
तो वहीं बालोद के पत्रकार साथी "अरुण उपाध्याय " ने भी वन परिक्षेत्र क्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार की बात कर जांच की मांग की ...?
हालांकि आज केदार कश्यप " का आगमन जल्द कांकेर होने को है लेकिन कब कांकेर पहुंचते हैं यह तो वक्त बताएगा लेकिन वनविभाग विभाग में हुये घोटाले व भ्रष्टाचार की जांच निष्पक्ष होती है तो निश्चित रूप से " करोड़ों " का मामला सामने आयेगा ऐसा मेरा मानना है और नहीं तो पूरे वन विभाग के घोटाले की जांच अगर होती है तो अरबों रुपए के " घोटाले व भ्रष्टाचार " सामने आ सकता है
फिलहाल कांकेर जिले के घोटाले की जांच तो हो जायें !
विशेष वार्तालाप :- अनुराग उपाध्याय कांकेर
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406