* पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा थाना रनचिरई का वार्षिक निरीक्षण * *थाना रनचिरई के रिकॉर्ड एवं दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया* *थाना रनचिरई में बने नवनिर्मित थाना भवन का निरीक्षण*

* पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा थाना रनचिरई का वार्षिक निरीक्षण *  *थाना रनचिरई के रिकॉर्ड एवं दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया*  *थाना रनचिरई में बने नवनिर्मित थाना भवन का निरीक्षण*
* पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा थाना रनचिरई का वार्षिक निरीक्षण *  *थाना रनचिरई के रिकॉर्ड एवं दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया*  *थाना रनचिरई में बने नवनिर्मित थाना भवन का निरीक्षण*

 

* पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा थाना रनचिरई का वार्षिक निरीक्षण *

*थाना रनचिरई के रिकॉर्ड एवं दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया*

*थाना रनचिरई में बने नवनिर्मित थाना भवन का निरीक्षण*

*विवरण* आज दिनांक 15 मार्च 2023 दिन सोमवार को जितेंद्र सिंह यादव पुलिस अधीक्षक बालोद जिला बालोद द्वारा थाना रनचिरई का वार्षिक निरीक्षण किया गयाl थाना रनचिरई के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के परेड की सलामी लेने के बाद परेड निरीक्षण तथा कीट पेटी निरीक्षण किया गयाl साथ ही साथ थाना रनचिरई के नवनिर्मित भवन एवं थाना परिसर के शासकीय आवास गृह का निरीक्षण किया गया l

थाना के रिकॉर्ड व दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया गया l

  निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया l

  निरीक्षण में अच्छे वेशभूषा व किट वाले अधिकारी कर्मचारियों को इनाम भी दिया गया तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की समस्या सुनकर निराकरण किया गयाl

   पुलिस अधीक्षक  बालोद का वार्षिक निरीक्षण में थाना प्रभारी यामन कुमार देवांगन प्रधान आरक्षक क्रमांक 845 गोपाल रजक प्रधान आरक्षक क्रमांक 617 सत्यवान चंद्राकर प्रधान आरक्षक क्रमांक 417 कोम लाल प्रधान आरक्षक क्रमांक 1633 राज किशोर साहू प्रधान आरक्षक क्रमांक 642 ओमप्रकाश धुर्वे आरक्षक क्रमांक 515 राकेश साहू आरक्षक क्रमांक 293 अनिल ध्रुव आरक्षक क्रमांक 207 गुलाब किशोर आरक्षक क्रमांक 271 तीरथ ध्रुव आरक्षक क्रमांक। 51 नागेश साहू आरक्षक क्रमांक। 184 महेंद्र साहू आरक्षक क्रमांक 154 मनोज चौहान आरक्षक क्रमांक 423 पवन आनंदी आरक्षक क्रमांक 344 कामता साहू आरक्षक क्रमांक 363 चंदन कुर्रे आरक्षक महिला आरक्षक क्रमांक 560 विंतेश्वरी साहू उपस्थित रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406