जनदर्शन में कलेक्टर से लिखित शिकायत कर अपनी आप बीती पीड़ा सुनाया

जनदर्शन में कलेक्टर से लिखित शिकायत कर अपनी आप बीती पीड़ा सुनाया
जनदर्शन में कलेक्टर से लिखित शिकायत कर अपनी आप बीती पीड़ा सुनाया

जनदर्शन में कलेक्टर से लिखित शिकायत कर अपनी आप बीती पीड़ा सुनाया

कोंडागांव// जनदर्शन अधिकारी माननीय कलेक्टर जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ विषय राशन कार्ड में मेरा नाम अलग करा कर न्याय दिलाने बाबत निवेदन है कि मैं कोंडागांव का निवासी हूं जो मेरी पत्नी थी। ललिता साहू उसे नीलम संचेती भारत गैस एजेंसी वाले के भाई ने अवैध संबंध बनाकर अपने जाल में फंसा कर मुझसे बहुत दूर करा दिया और मुझे घर से बेघर करवा दिया।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि मुझे उचित न्याय दिलाएं जाने की कृपा करें क्योंकि पहले मैं और मेरा परिवार सरगी पाल पारा गैस गोदाम के पास में रहते थे उससे बहुत ज्यादा संबंध बढ़ गया था। जिसके कारण मैं परेशान होकर मैं अपने परिवार के साथ बाजार पारा पानी टंकी के पास आ कर रहा था पर नीलम संचेती फिर भी पीछा नहीं छोड़ा फिर मुझे घर से बेघर करवा दिया और मैं दर दर की ठोकर खा रहा हूं कलेक्टर से निवेदन है कि जल्द से जल्द मुझे मेरी पत्नी थी ललिता साहू उससे मेरा राशन कार्ड में नाम है उससे मेरा नाम अलग कराने की कृपा करें ताकि मैं अपना जीवन यापन कर सुख चैन से जी सकूं।

रिपोर्ट//जितेंद्र गोलछा

कोंडागांव