राज्य स्तरीय पुलिस स्पोर्टस मीट 2023 में खो-खो में प्रथम आने पर दंतेवाड़ा के 02 आरक्षकों को गोल्ड मेडल तथा तवा फेंक एवं गोला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त महिला आरक्षक को 02 ब्रान्ज मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
राज्य स्तरीय पुलिस स्पोर्टस मीट 2023 में खो-खो में प्रथम आने पर दंतेवाड़ा के 02 आरक्षकों को गोल्ड मेडल तथा तवा फेंक एवं गोला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त महिला आरक्षक को 02 ब्रान्ज मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
दंतेवाड़ा/पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस स्पोर्टस मीट-2023 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रॉन्ज मेडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। राज्य स्तरीय पुलिस स्पोर्टस मीट-2023 में जिला दंतेवाड़ा के आरक्षक क्रमांक 1067 मुकेश मण्डावी को खो-खो में प्रथम आने पर गोल्ड मेडल एवं आरक्षक क्रमांक 411 पिंटू नाग को खो-खो में प्रथम स्थान आने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है तथा महिला आरक्षक क्रमांक 1182 लक्ष्मी को तवा फेंक एवं गोला फेंक में तृतीय-तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 02 ब्रान्ज मेडल प्राप्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा गौरव राय(भापुसे.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा रामकुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चन्द्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक गोविन्द दीवान के द्वारा संबधित आरक्षकों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर बधाई देते हुए उत्साहवर्धन कर भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई।