कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिला ग्रंथालय में पहुँचकर अग्निवीर भर्ती हेतु चल रहे कोचिंग का किया निरीक्षण कोचिंग के सुचारू संचालन हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश प्रत्येक वर्ष मार्च एवं अपै्रल माह में नवयुवकों को प्रदान किया जाएगा निःशुल्क कोचिंग
कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिला ग्रंथालय में पहुँचकर अग्निवीर भर्ती हेतु चल रहे कोचिंग का किया निरीक्षण कोचिंग के सुचारू संचालन हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
प्रत्येक वर्ष मार्च एवं अपै्रल माह में नवयुवकों को प्रदान किया जाएगा निःशुल्क कोचिंग
बालोद,:- 22 फरवरी कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिला मुख्यालय बालोद के आमापारा में स्थित जिला ग्रंथालय में पहुँचकर अग्निवीर भर्ती हेतु चह रहे निःशुल्क कोचिंग का निरीक्षण किया।
कलेक्टर चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले नवयुवकों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था सार्थक एवं सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि बालोद जिले के नवयुवकों का भारतीय सेना में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष मार्च एवं अप्रैल माह में अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले नवयुवकों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने अध्ययन कक्ष में पहुँचकर कोचिंग प्राप्त कर रहे नवयुवकों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवयुवकों को लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक परीक्षा की तैयारी में भी अभी से जुट जाने को कहा।
चन्द्रवाल ने नवयुवकों को निरंतर अभ्यास एव कड़ी मेहनत कड़ी मेहनत के बदौलत अग्निवीर परीक्षा मंे शामिल होकर भारतीय सेना में चयन होकर राष्ट्र की सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान नोडल अधिकारी श्री रूपेश कश्यप, प्रशिक्षक श्री पंकज सोनी एवं श्री आलोक सुकदेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर:- 94255 72406