समाज की एकता, तरक्की और भलाई के लिए आपसी समन्वय आवश्यक- विधायक कुंवर सिंह निषाद
Ravi sahu
समाज की एकता, तरक्की और भलाई के लिए आपसी समन्वय आवश्यक- विधायक कुंवर सिंह निषाद
छग चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज ने मनाया वार्षिक अधिवेशन
गुण्डरदेही। समीपस्थ ग्राम कचांदुर में छत्तीसगढ़ चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज उपक्षेत्र गुंडरदेही द्वारा आयोजित 18 वें वार्षिक अधिवेशन में कुर्मी समाज की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि विधायक कुंवर सिह निषाद ने कहा कि कुर्मी समाज अपने विशिष्ट खान-पान, रहन-सहन, व्यापार से पहचाना जाता है।
आपको बता दें समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा।
समाज की एकता, तरक्की और भलाई के लिए आपसी समन्वय से काम करना है। समाज की शक्ति संगठन से होती है।
समाज के विकास के लिए सभी को संगठित होना आवश्यक है।
राज्य के विकास के कुर्मी समाज का महत्वपुर्ण योगदान है। कुर्मी समाज मुख्यतः कृषि कार्य से जुड़ा हैं। कृषि की उन्नति से ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था गतिमान होती है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत बालोद उपाध्यक्ष मिथिलेश नुरेटी , जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोजराज साहू, पूर्व अध्यक्ष संजय साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के. के. राजू चंद्राकर, जनपद सदस्य ममता चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, खेमराज चंद्राकर ,मोंटू चंद्राकर, सुनील चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, पूनम साहू, सरपंच उत्तरा चंद्राकर, संत राम चंद्राकर सहित समाज के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।
बड़ी खबरों को देखने के लिए cgnewsplus24