विधायक ने शुरू की न्योता भोजन की बेहतरीन पहल अपनी नातिन के साथ साथ छात्रा कल्याणी का मनाया गया जन्मदिन.....

Mo.:7089094826

विधायक ने शुरू की न्योता भोजन की बेहतरीन पहल अपनी नातिन के साथ साथ छात्रा कल्याणी  का मनाया गया जन्मदिन.....
विधायक ने शुरू की न्योता भोजन की बेहतरीन पहल अपनी नातिन के साथ साथ छात्रा कल्याणी  का मनाया गया जन्मदिन.....
विधायक ने शुरू की न्योता भोजन की बेहतरीन पहल अपनी नातिन के साथ साथ छात्रा कल्याणी  का मनाया गया जन्मदिन.....
विधायक ने शुरू की न्योता भोजन की बेहतरीन पहल अपनी नातिन के साथ साथ छात्रा कल्याणी  का मनाया गया जन्मदिन.....

विधायक ने शुरू की न्योता भोजन की बेहतरीन पहल अपनी नातिन के साथ साथ छात्रा कल्याणी का मनाया गया जन्मदिन.....

बालोद//जीवन पर्यन्त जन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामुदायिक भागीदारी, संस्कृति से जुड़े क्षेत्र के जनप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विगत् दिनों अर्जुन्दा में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को अपने नातिन हुमिषा निषाद के जन्म दिवस पर न्योता भोजन का आयोजन कर आमजनों के बीच संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना देने के साथ भोजन में उनकी रुचि बढ़ाने के लिए स्कूलों से अनुमति लेकर न्योता भोज का आयोजन कर सकता है. इसके लिए कैश या चेक देना नहीं पड़ेगा। इस संबंध में विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि कांग्रेस विचार अनुसार सभी के विकास के लिए किए अच्छे पहल को आगे बढ़ाना है। इसी का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सरकारी स्कूली में सभी बच्चों को अब मिड डे मील में दाल चावल के साथ ही स्वादिष्ट भोज भी खाने की व्यवस्था के तहत न्योता भोजन की शुरुआत एक अच्छी सोच है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति, संगठन या फिर समाज के लोग सरकारी स्कूलों में भोज दे सकेंगे। न्योता भोजन का उद्देश्य भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि, समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करना है. विधायक ने कहा कि न्योता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है. त्यौहारों या अवसरों जैसे एनीवर्सरी, जन्मदिन, शादी और राष्ट्रीय पर्व पर इसका आयोजन किया जा सकता है. ऐसे दिनों में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन खिलाया जा सकता है. इसके तहत समुदाय के सदस्य किचन के बर्तन भी उपलब्ध करा सकते हैं.दान दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें शाला की प्रार्थना सभा या एनवल फंक्शन में सम्मानित किया जा सकता है. न्योता भोजन के दिन दानदाता को स्कूल में आमंत्रित कर इसकी घोषणा भी की जा सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बच्चों की पौष्टिक खुराक बढ़ाने के लिए मिड-डे-मील की जगह अब छात्रों को ‘न्योता भोजन’ दिया जाएगा। यह पहल की जा रही है। न्योता भोजन कराने वाले व्यक्ति या संस्था पहले बच्चों से उनकी पसंद पूछ सकते हैं। बच्चों से खाने में उनकी पसंद जानकार मेन्यू तैयार किया जाएगा। न्योता भोज देने वाले लोगों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। ताकि इस योजना को और ज्यादा प्रोत्साहन मिल सके। इसके बारे में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी निकाला कि जिन्हें छात्रों को यह भोजन कराना है उन्हें पहले ही जानकारी देनी होगी। जिस दिन स्कूलों में न्योता भोजन मिलेगा उस दिन मिड-डे-मील नहीं बांटा जाएगा। न्योता भोज देने वाले लोगों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा ताकि इस योजना को और ज्यादा प्रोत्साहन मिल सके। भोजन परोसे जाने से पहले इसकी जांच होगी। इसके साथ-साथ गर्म खाना देने को कहा गया है। अगर पैक्ड फूड दिया जाएगा तो उसकी एक्सपायरी डेट और बाकी चीजों का ध्यान रखना है। आपको बता दें इसी श्रृंखला में विधायक कुंवर सिंह निषाद द्धारा शासकीय कन्या विद्यालय में आयोजित न्यौता भोजन में अपनी नातिन के साथ साथ कल्याणी निषाद का जन्मदिन मनाकर अपनी इंसानियत व मिलनसार सामाजिक, व जनता को एक सीख का मौका मिला। विधायक कुंवर ने कहा कोई भी इस कार्यक्रम के लिए सामने आ सकते हैं उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने उच्चश्रेणी शिक्षक मिथलेश शर्मा एवम स्टाफ सहित छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।साथ ही बड़ी खबरों के लिए cgnewsplus24