बालोद-कोरोना मरीजों को रखने, इलाज करने के लिए रविवार को शहर में 70 बेड की क्षमता वाले महावीर कोविड सेंटर का शुभारंभ हुआ...

बालोद-कोरोना मरीजों को रखने, इलाज करने के लिए रविवार को शहर में 70 बेड की क्षमता वाले महावीर कोविड सेंटर का शुभारंभ हुआ...
बालोद-कोरोना मरीजों को रखने, इलाज करने के लिए रविवार को शहर में 70 बेड की क्षमता वाले महावीर कोविड सेंटर का शुभारंभ हुआ...
बालोद-कोरोना मरीजों को रखने, इलाज करने के लिए रविवार को शहर में 70 बेड की क्षमता वाले महावीर कोविड सेंटर का शुभारंभ हुआ...
बालोद-कोरोना मरीजों को रखने, इलाज करने के लिए रविवार को शहर में 70 बेड की क्षमता वाले महावीर कोविड सेंटर का शुभारंभ हुआ...
बालोद-कोरोना मरीजों को रखने, इलाज करने के लिए रविवार को शहर में 70 बेड की क्षमता वाले महावीर कोविड सेंटर का शुभारंभ हुआ...
बालोद-कोरोना मरीजों को रखने, इलाज करने के लिए रविवार को शहर में 70 बेड की क्षमता वाले महावीर कोविड सेंटर का शुभारंभ हुआ...

बालोद-कोरोना मरीजों को रखने, इलाज करने के लिए रविवार को शहर में 70 बेड की क्षमता वाले महावीर कोविड सेंटर का शुभारंभ हुआ...

बालोद//यहां समाजसेवियों के सहयोग से 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की सुविधा मिलेगी। शहर व जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महावीर आईटीआई को कोविड सेंटर बनाया गया है। जहां 70 बेड में मरीज भर्ती हो सकेंगे।कलेक्टर जनमेजय महोबे, एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम, टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिरीश सोनी सेंटर का निरीक्षण कर चुके हैं। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने 5 दिन पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सेंटर खोलने सहयोग करने समाजसेवियों से अपील की थी। जिसके बाद बैठक में मौजूद डॉ. प्रदीप जैन, मोहन भाई पटेल, ताराचंद सांखला ने कोविड सेंटर खोलने सकारात्मक पहल की। भवन में मरीजों को रखने महावीर आईटीआई प्रबंधक राजेश बाफना दुर्ग ने अनुमति दी। नगर पालिकाध्यक्ष विकास चोपड़ा ने सेंटर में सहयोग करने की बात कही। पालिका के कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं। इनके पहल से शुरू हुआ कोविड सेंटर *

बालोद जैन श्री संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन , महेश्वरी समाज के स्वरूप राठी, मोहन भाई पटेल, सुनील रतनबोहरा, राहुल गोलेछा, परमेश्वर राठी एवं शम्भू साहू सहित विभिन्न सामाजिक पदाधिकारियों, तहसीलदार रश्मि वर्मा ने पहल की।* सेंटर में यह सुविधाएं मिलेगी कोरोना मरीजों को दोनों टाइम का भोजन, नाश्ता दो समय काढ़ा, हल्दी वाला दूध दिया जाएगा। इसके अलावा पीने का गर्म पानी हमेशा उपलब्ध रहेगा। साथ ही मनोरंजन के साधन में संगीत, कैरम की व्यवस्था की गई है। डॉ. प्रदीप जैन ने बताया कि वर्तमान में ऑक्सीजन बहुत जरूरी है। जानिए, सेंटर संचालन को लेकर किसकी क्या भूमिका

बालोद शहर टिंबर एसोसिएशन, जैन समाज के प्रमुख डॉ. प्रदीप जैन ने 50 बेड, बालाजी कैटरर्स की ओर से भोजन व्यवस्था, हंसमुख टुवानी ने मेडिकल सामग्री, टुवानी कृषि केंद्र ने तीन स्प्रे मशीन, शाहिद खान ने चार कूलर, आसीन दीवान ने 11 हजार रुपए, नारायण डेली नीड्स टाइल्स क्लीनर , गंगा मैया बुक डिपो स्टेशनरी सामान , आहूजा कलेक्शन ने 20 बाल्टी व 2 टब, संदीप फर्नीचर ने दो आलमारी व कुर्सी, तापड़िया परिवार ने व्हील चेयर एवं नगर पालिका परिषद पार्षद योगराज भारती ने दो पंखे उपलब्ध कराए है। प्रतिष्ठित खेतमल श्री श्रीमाल परिवार, भारतीय जैन संघटन,जैन युवा शक्ति ने भी नकद राशि देने की घोषणा की है। ताराचंद सांखला ने भी 15 दिन की भोजन की व्यवस्था की है। इसके अलावा डौंडीलोहारा के प्रतिष्ठित हस्तीमल सांखला, राजेंद्र पारख , धीरेंद्र बाघमार, बाफना परिवार ने चार ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराया है। जिला अस्पताल के 8 कर्मचारी 24 घंटे यहां सेवा देंगे। बालोद जैन श्री संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन , महेश्वरी समाज के स्वरूप राठी, मोहन भाई पटेल, सुनील रतनबोहरा, राहुल गोलेछा, परमेश्वर राठी एवं शम्भू साहू सहित विभिन्न सामाजिक पदाधिकारियों, तहसीलदार रश्मि वर्मा ने पहल की। एक महिला होने के नाते एक प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार रश्मि वर्मा जब से पदस्त है तब से जनहित कार्यो में अग्रसर रहती है ज्ञात हो पिछले वर्ष लाकडाउन में भी इनका कार्य काफी सराहनीय रहा है।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572460