*वनमंडलाधिकारी बी सरोटे के निर्देशानुसार ,एसडीओ सुश्री डिम्पी बैस के मार्गदर्शन में एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आज वनविभाग कार्यालय बालोद में अधिकारी कर्मचारीयो की उपस्थिति ने किया गया पौधा रोपण  

*वनमंडलाधिकारी बी सरोटे के निर्देशानुसार ,एसडीओ सुश्री डिम्पी बैस के मार्गदर्शन में एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आज वनविभाग कार्यालय बालोद में अधिकारी कर्मचारीयो की उपस्थिति ने किया गया पौधा रोपण   
*वनमंडलाधिकारी बी सरोटे के निर्देशानुसार ,एसडीओ सुश्री डिम्पी बैस के मार्गदर्शन में एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आज वनविभाग कार्यालय बालोद में अधिकारी कर्मचारीयो की उपस्थिति ने किया गया पौधा रोपण   

 

 *वनमंडलाधिकारी बी सरोटे के निर्देशानुसार ,एसडीओ सुश्री डिम्पी बैस के मार्गदर्शन में एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आज वनविभाग कार्यालय बालोद में अधिकारी कर्मचारीयो की उपस्थिति ने किया गया पौधा रोपण

 

 "एक पेड़ मां के नाम" अभियान में शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी की गोद को हरा भरा बनाने में दें अपना योगदान* :- सुश्री डिम्पी बैस एसडीओ बालोद

 

*बालोद :-* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के दिन से पूरे देश में एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत हो चुकी है।

 

  इस अभियान के तहत बालोद जिले के वनविभाग परिसर में आज एक पेड़ माँ के नाम पर *वनमण्डलाधिकारी बी सरोटे के निर्देशानुसार एसडीओ सुश्री डिम्पी बैस मार्गदर्शन में वन विभाग कार्यालय परिसर ,काष्ठगार ,पड़ाव डिपो में समस्त कर्मचारियों अधिकारी सहित आज माँ के नाम एक पेड़ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।

 

 वनविभाग द्वारा इस अभियान के तहत व्यापक प्रचार प्रसार वनांचल ग्रामीण क्षेत्रो में भी एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की गई है।

 वनमंडलाधिकारी बी सरोटे :- इस अभियान तहत आप अपने घर आँगन ,खेत में अपनी माता जी के साथ या माता जी की स्मृति में पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीर लेंकर साझा करें।

  *एसडीओ डिम्पी बैस बालोद ने कहा*

ने आम जनता से भी की अपील की आप अपने सोशल मीडिया की प्रोफाइल पिक्चर के साथ “एक पेड़ माँ के नाम” प्रोफाइल फ्रेम लगाकर इस अभियान में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।

 

 इस अभियान को सफल बनाने में वनमण्डलाधिकारी बी सरोटे उपप्रबंध संचलाक एम एस डोंगरे,एसडीओ डिम्पी बैस ,वन परिक्षेत्र अधिकारी, एम ऐंन टेकाम, कास्टगार अधिकारी आर पी मंडावी, कार्यकालीन कर्मचारि, एवं फील्ड अधिकारी कमर्चारी,सहायक परिक्षेत्र के पी गोस्वामी जी मानकुर रविन्द्र यादव, नारद साहू बरही एवं समस्त कर्मचारियों सहित कालोनी वासी छोटे बच्चे भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406