सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे जिला पंचायत ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा कार्य को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश

 सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे जिला पंचायत ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा कार्य को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश
 सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे जिला पंचायत ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा कार्य को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश

 

 सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे जिला पंचायत ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा कार्य को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश

  बालोद, :-24 जुलाई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

   उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पूर्णता हेतु शेष रह गए कुल 1189 आवासों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही उसे पूरा कराने के निर्देश दिए।

  उन्होंने बताया कि जिले में तृतीय किश्त प्राप्त कुल 299 आवासों को अगस्त के प्रथम सप्ताह तक शत-प्रतिशत पूरा कराने लक्ष्य आबंटित किया गया है।

  प्रथम किश्त प्राप्त कुल 218 आवास एवं द्वितीय किश्त प्राप्त 660 आवासांे को 15 अगस्त तक निर्माण पूर्ण कराकर जियो टैगिंग उपरांत आगामी किश्त की राशि प्रदान कराएं।

  उन्होंने भूमिहीन हितग्राहियों को भूमि आबंटन किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं निरस्त आवासों को ग्रामसभा से प्रस्तावित कराकर ग्राम सभा की कार्यवाही पंजी को शीघ्र जनपद पंचायत में संकलित कर जिला कार्यालय को प्रेषित करने निर्देशित भी किया।

  बैठक में उप-संचालक, पंचायत एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला एवं जनपद स्तर के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  सीईओ जिला पंचायत डॉ संजय कन्नौजे ने बताया कि जिले को वित्तीय वर्ष 2016-24 तक कुल 32 हजार 394 प्रधानमंत्री आवास निर्माण का लक्ष्य प्रदान किया गया है।

  जिसके अंतर्गत अब तक 30 हजार 291 हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कर पक्का मकान उपलब्ध कराया गया है।

  जिसमें विकासखण्ड बालोद के 04 हजार 404, डौण्डी विकासखण्ड के 04 हजार 781, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के 07हजार 711, गुण्डरदेही विकासखण्ड के 08 हजार 221 एवं विकासखण्ड गुरूर के 05 हजार 174 हितग्राही शामिल है। सीईओ कन्नौजे ने जनपद पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं विकासखण्ड समन्वयक और तकनीकी सहायकांे को लगातार हितग्राहियों से संपर्क स्थापित कर छत पूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406