रक्षाबंधन 2024 राखी बांधने का मुहूर्त
r k dewangan
रक्षाबंधन 2024 भद्रा काल
रक्षाबंधन पर भद्रा सुबह में 05:53 ए एम से दोपहर 01:32 पी एम तक रहेगी. भद्रा के समय में आपको राखी बांधने से परहेज करना चाहिए.
रक्षाबंधन 2024 राखी बांधने का मुहूर्त
19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर में 1:32 बजे से लेकर रात 9:08 बजे तक है
इस आधार पर इस वर्ष रक्षाबंधन का मुहूर्त साढ़े 7 घंटे से अधिक रहेगा ।
शुभ संयोग में है रक्षाबंधन 2024
इस वर्ष 2024 में रक्षाबंधन पर 6 शुभ संयोग बन रहे हैं । जिसके कारण राखी अर्थात रक्षा बंधन का त्योहार अत्यंत शुभ फलदायी होगा ।
राखी के दिन राज पंचक , सावन सोमवार , सावन पूर्णिमा का व्रत और स्नान है तथा सर्वार्थ सिद्धि योग , रवि योग और शोभन योग बन रहे हैं ।
इन 6 शुभ संयोग के कारण रक्षाबंधन का त्योहार विशेष बन जाएगा.
1. राज पंचक: रक्षाबंधन के दिन राज पंचक शाम 07:00 बजे से प्रारम्भ हो रहा है, जो अगले दिन प्रातः 05:53 तक है ।
सोमवार को प्रारम्भ होने वाला राज पंचक शुभ होता है. इसके शुभ प्रभाव से संपत्ति और सरकारी कामों को करने में सफलता मिलती है.
2. सावन सोमवार: सावन सोमवार को अत्यधिक ही शुभ दिन माना जाता है ।
इस दिन व्रत रखते हैं और शिव जी की पूजा करते हैं ।
इस बार सावन सोमवार को श्रावण मास का समापन हो रहा है ।
सावन सोमवार के व्रत और पूजन से मनोकामनाएं पूरी होंगी.
3. सावन पूर्णिमा का व्रत और स्नान: रक्षाबंधन के दिन सावन पूर्णिमा का व्रत और स्नान है ।
सावन पूर्णिमा को स्नान, दान और व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन करने से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
4. सर्वार्थ सिद्धि योग: सभी कार्यों में सफलता प्रदान करने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग भी रक्षाबंधन पर बन रहा है. यह योग प्रातः 05:53 बजे से प्रातः 08:10 तक ही रहेगा ।
5. रवि योग: रक्षाबंधन वाले दिन रवि योग भी 05:53 ए एम से 08:10 ए एम तक है. इसमें सूर्य का प्रभाव अधिक होता है और इस योग में सभी दोष मिट जाते हैं.
6. शोभन योग: रक्षाबंधन के दिन शोभन योग पूरे दिन है. इसके स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति हैं, जो शुभता के प्रतीक हैं.