जिला पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि एस.आई.एस. के तहत सुरक्षाकर्मी पंजीयन हेतु जिले के निम्न थानों के अंतर्गत विशेष शिविर किया जायेगा आयोजन
जिला पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि एस.आई.एस. के तहत सुरक्षाकर्मी पंजीयन हेतु जिले के निम्न थानों के अंतर्गत विशेष शिविर किया जायेगा आयोजन
बालोद,:- 08 अक्टूबर 2024 पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि कमाण्डेंट क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी जशपुर प्रायवेट सिक्यूरिटी एजेंसी एसआईएस लिमिटेड की ओर से आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत रोजगार देने जिला बालोद के विभिन्न स्थानों पर माह अक्टूबर में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत पंजीयन शिविर का आयोजन थाना परिसर गुण्डरदेही में 10 अक्टूबर, थाना परिसर अर्जुंदा में 11 अक्टूबर, थाना परिसर बालोद में 14 अक्टूबर, थाना परिसर डौण्डीलोहारा में 15 अक्टूबर, थाना परिसर में 16 अक्टूबर, थाना परिसर डौण्डी में 17 अक्टूबर, थाना परिसर गुरूर में 18 अक्टूबर, थाना परिसर देवरी में 19 अक्टूबर, थाना परिसर मंगुचवा में 21 अक्टूबर, चैकी परिसर पिनकापार में 22 अक्टूबर तथा थाना परिसर सुरेगांव में 23 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदक को भर्ती से संबंधित आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406