ओपन स्कूल Exam का शेड्यूल बदला…10वीं-12वीं की परीक्षा अब इस तारीख से होगी, जानिए ऐसा क्यों
संपादक आर के देवांगन
रायपुर :- महाराष्ट्र-झारखंड के साथ रायपुर दक्षिण विभानसभा में भी उपचुनाव होगा। इस उपचुनाव का असर परीक्षाओं में पड़ेगा। दरसअल, प्रदेश में ओपन स्कूल की तीसरी परीक्षा अब 14 नवंबर से शुरू होगी। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को होने की वजह से तारीख में बदलाव किया गया है। पहले, बारहवीं की परीक्षा 11 नवंबर से और दसवीं की 13 नवंबर से होने वाली थी। लेकिन अब दोनों परीक्षाएं 14 से होगी।
इसी के साथ ही ओपन स्कूल की ओर से परीक्षा के लिए संशोधित समय-सारणी जारी की गई है। दोनों परीक्षाएं 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इनके पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। करीब 27 हजार आवेदन मिले हैं। ओपन स्कूल की एक साल में यह तीसरी बार परीक्षा होगी। पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई थी। द्वितीय परीक्षा अगस्त में और अब तीसरी नवंबर में आयोजित की जाएगी।
इससे पहले एक बार 2014 में ओपन स्कूल की एक साल में तीन बार परीक्षा हुई थी। इनमें से दो परीक्षा अवसर के रूप में थी, जिसमें सिर्फ फेल हुए छात्र शामिल हुए थे। यह पहला अवसर है, जब एक साल में तीनों मुख्य परीक्षा के रूप में हो रही है। इससे पहले फेल के साथ नए छात्र भी शामिल हो रहे हैं। आगे भी एक साल में तीन बार परीक्षा होगी। दरअसल, ओपन स्कूल ने नियमों में संशोधन किया है। इसके अनुसार हर साल तीन बार परीक्षा आयोजित की जाएगी।